लखनऊ: कोरोना संक्रमण को लेकर भले ही शासन-प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई हो, लेकिन इसके बावजूद भी रेस्टोरेंट संचालक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ऐसा ही एक मामला राजधनी लखनऊ से सामने आया है. राजधानी के रेस्टोरेंट में चोरी-छिपे ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा है. मंगलवार की देर रात पुलिस ने गोमतीनगर के विरामखंड-1 में स्थित आरआईपी रेस्टोरेंट देवा पैलेस में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट से हुक्का पीते हुए 8 लोगों को पकड़ा है. इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि विरामखंड-1 में एक रेस्टोरेंट में म्यूजिक सिस्टम के साथ हुक्का पिलाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. जिसमें रेस्टोरेंट संचालक समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए लोगों में होटल संचालन अभिषेक सिंह के अलावा ग्राहक ग्राहक गौरव सिंह, विशाल चंद्र गुप्ता, आयुष, विवेक कौशल, अमन कुमार, सागर सिंह, आदर्श तिवारी और संदीप सिंह हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को 6 हुक्का, एक पाइप, 800 ग्राम कोल और खुला हुआ फ्लेवर का डिब्बा बरामद किया गया है. रेस्टोरेंट में पकड़े गए सभी लोगों को थाना लाया गया है. पूछताछ की जा रही है, संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और उनकी मां पर केस दर्ज कराने वाली ज्योत्सना का वीडियो जारी हुआ है