लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने मंगलवार को आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कई अधिकारियों को फील्ड से मुख्यालय अटैच किया गया है, वहीं कई अधिकारियों को फील्ड की जिम्मेदारी दी गई है.
आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार को परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है. साहिबाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अंबरीन अख्तर को स्थानांतरित कर परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात करते हुए प्रधान प्रबंधक संचालन (प्रथम) से संबद्ध किया गया है. अवध डिपो के प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल दयाल को प्रधान प्रबंधक (संचालन) के साथ परिवहन निगम मुख्यालय में अटैच किया गया है. अकबरपुर डिपो के सीनियर फोरमैन सत्यनारायण चौधरी को स्थानांतरित कर अवध डिपो के प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में तैनाती दी गई है.
इटावा क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल को स्थानांतरित कर आगरा क्षेत्र का प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है. प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर डिपो राजेंद्र सिंह यादव को महोबा डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. क्षेत्रीय कार्यशाला लखनऊ क्षेत्र के सीनियर फोरमैन सुनीत कुमार अग्रवाल को किदवई नगर डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. उन्हें प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर तैनाती दी गई है. इसके अलावा आजमगढ़ क्षेत्र में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी को गाजियाबाद क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है.
अयोध्या के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक निलम्बित: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने परिवहन निगम के अयोध्या डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक महेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. महेश कुमार के विरुद्ध अयोध्या डिपो की बस यूपी 42 एटी 5447 में संचालित किलोमीटर से भरे गये डीजल के सम्बन्ध में 3618 लीटर डीजल अधिक निर्गत कराकर तीन लाख 26 हजार 405 रुपए की वित्तीय क्षति पहुंचाने, अधीनस्थ कार्मिकों पर नियंत्रण शिथिल रखने, मुख्यालय की तरफ से निर्गत आदेशों/निर्देशों का अनुपालन न करने और अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर उदासीनता बरतने के गम्भीर आरोपों के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि निलम्बन की अवधि में एआरएम महेश कुमार को वित्तीय प्रावधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन की धनराशि के बराबर देय होगी.
यह भी पढे़ं:Adani Group Pulls Out of PPP Model : रोडवेज के बस स्टेशनों को बनाने का टेंडर अडानी ग्रुप ने छोड़ा, जानिए वजह