धर्म की नगरी काशी में ऐसे मनाया गया ईद का महापर्व
वाराणसीः हर पर्व अपने अलग अंदाज से मनाया जाता है. ऐसे में इस वैश्विक महामारी के दौर में लोगों ने अपने घरों में ही ईद की खुशियां एक दूसरे को बांटी. एक दूसरे को सेवई बनाकर खिलाया. क्या बच्चे क्या बूढ़े सब ने मिलकर घरों में रहकर सेवई खाई और एक दूसरे को बधाई दी.
इस बार कोरोना के कारण लोग अपने रिश्तेदारों के घर नहीं जा पाए, लेकिन घरों में विभिन्न प्रकार के खाने वाले व्यंजन बनाए गए. लोगों का मानना है कि हम दूसरों के घरों में तो नहीं जा सकते, लेकिन अपने घर में रहकर ही इस ईद को खुशी के साथ मना रहे हैं. इसलिए त्योहार में सारी चीजें वैसे ही बनाए हैं जैसे हर साल बनाते हैं. स्थानीय निवासी जीनत ने बताया कि इस बार हम लोगों ने कोरोना की वजह से घरों में नमाज अदा किया.
ईद पर लोगों में खुशी का माहौल, घरों में अदा हुई नमाज
महराजगंजः जिले में ईद को लेकर लोगों में खुशी का माहौल रहा, वहीं कोरोना के खौफ की वजह से लोगों ने ईद की नमाज घरों में ही अदा की. इस दौरान ईदगाह से लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वैश्विक महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाया गया. सभी लोगों ने बिना गले मिले ही एक दूसरे को ईद की बधाई दी.
कुछ लोगों ने फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक-दूसरे को बधाई दी. सोमवार को सुबह आठ बजे शुकराना की नमाज घर पर ही पढ़ी गई. वहीं सरकार के निर्देशों का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रही.