लखनऊः प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन का असर साफ देखा जा रहा है. सुबह से ही यूपी पुलिस के जवान हर चौराहे पर मुस्तैद है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
कई जिलों को किया गया लॉकडाउन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के 15 जिलों को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं. राजधानी लखनऊ, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, बनारस समेत 16 शहरों को लॉकडाउन किया गया है.
राजधानी लखनऊ का है ये हाल ईटीवी भारत ने लखनऊ के हजरतगंज इलाके का दौरा किया. यहां पर पुलिस फोर्स मुस्तैद है. पुलिस हर एक आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रही है. आईकार्ड देख रही है अगर उनके पास परिचय पत्र है तो उनको आगे भेज देते हैं वरना वापस उनको घर की तरफ मोड़ देते हैं.
हर जगह बैरिकेडिंग शहर के हर इलाके में बैरिकेडिंग करा दी गई है. इसके साथ ही यहां पर पुलिस के जवान भी खड़े हैं. आम दिनों में हजरतगंज का इलाका काफी व्यस्त रहता है. यहां पर विधानभवन, लोकभवन, सिविल हॉस्पिटल और राजभवन है. इस वजह से इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन दोनों अलर्ट हैं.
पुलिस अधिकारी ने दिया बयान ईटीवी भारत से बात करते हुए आईपीएस अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि वह सुबह 6 बजे से पुलिस टीम के साथ यहां मौजूद हैं. हर एक हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार कर्मचारी ऑफिस जा रहा है उसका परिचय पत्र देखकर उसको जाने दिया जा रहा है. अन्यथा लोगों को वापस उनको घर भेजा जा रहा है.