ETV Bharat / state

लखनऊ पब्लिक स्कूल की मान्यता पर खतरा, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस - बेसिक शिक्षा विभाग

लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) की मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दे दी गई. स्कूल प्रशासन ने ऐसा खेल किया कि आज तक इसका नाम RTE portal पर दर्ज ही नहीं हो पाया. बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है.

लखनऊ पब्लिक स्कूल
लखनऊ पब्लिक स्कूल
author img

By

Published : May 26, 2022, 7:12 AM IST

लखनऊ: राजधानी में विराट खंड गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) प्रशासन को स्कूल की मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दे दी गई. स्कूल प्रशासन द्वारा शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत एक भी बच्चे का फ्री सीट पर दाखिला लिया जाने की शिकायत के चलते यह कार्रवाई की गई है. इस स्कूल प्रबंधन ने ऐसा खेल किया कि आज तक इसका नाम RTE portal पर दर्ज ही नहीं हो पाया. बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल को नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब मांगा गया है. अन्यथा की स्थिति में स्कूल के खिलाफ मान्यता समाप्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यह पहली बार है जब आरटीई के प्रावधानों को लागू न करने के चलते किसी निजी स्कूल पर इतनी बड़ी कार्रवाई की जा रही है.


यह है मामला: गोमतीनगर के आनंद कुमार ने (आरटीई) के तहत अपने बच्चे का आवेदन करने की कोशिश की. वह अपने बेटे को लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खण्ड गोमतीनगर में प्रवेश दिलाना चाहते थे. आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन के दौरान कई कोशिशे की गई. लेकिन, यह स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल http://www.rte25.upsdc.gov.in पर दिखाई ही नहीं दे रहा था. इस पर आनंद कुमार की तरफ से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक लिखित शिकायत की गई.


विभागीय जांच में हुआ खुलासा: आनंद कुमार की शिकायत पर विभागीय स्तर पर जांच शुरू की गई. जांच में सामने आया कि यह स्कूल 2011 से संचालित है. स्कूल के पास केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( CBSE) से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने की मान्यता है. इससे पहले स्कूल की तरफ से बेसिक शिक्षा परिषद से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित करने की मान्यता ली गई. लेकिन, विद्यालय स्तर पर शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित 25% सीटों पर एक भी दाखिला नहीं लिया गया है.

RTE प्रावधानों का उल्लंघन: मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह ने बताया कि RTE के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड गोमती नगर स्कूल प्रशासन को नोटिस भेजा गया है. साफ किया है कि अगर नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो इस स्कूल के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में विराट खंड गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) प्रशासन को स्कूल की मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दे दी गई. स्कूल प्रशासन द्वारा शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत एक भी बच्चे का फ्री सीट पर दाखिला लिया जाने की शिकायत के चलते यह कार्रवाई की गई है. इस स्कूल प्रबंधन ने ऐसा खेल किया कि आज तक इसका नाम RTE portal पर दर्ज ही नहीं हो पाया. बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल को नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब मांगा गया है. अन्यथा की स्थिति में स्कूल के खिलाफ मान्यता समाप्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यह पहली बार है जब आरटीई के प्रावधानों को लागू न करने के चलते किसी निजी स्कूल पर इतनी बड़ी कार्रवाई की जा रही है.


यह है मामला: गोमतीनगर के आनंद कुमार ने (आरटीई) के तहत अपने बच्चे का आवेदन करने की कोशिश की. वह अपने बेटे को लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खण्ड गोमतीनगर में प्रवेश दिलाना चाहते थे. आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन के दौरान कई कोशिशे की गई. लेकिन, यह स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल http://www.rte25.upsdc.gov.in पर दिखाई ही नहीं दे रहा था. इस पर आनंद कुमार की तरफ से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक लिखित शिकायत की गई.


विभागीय जांच में हुआ खुलासा: आनंद कुमार की शिकायत पर विभागीय स्तर पर जांच शुरू की गई. जांच में सामने आया कि यह स्कूल 2011 से संचालित है. स्कूल के पास केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( CBSE) से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने की मान्यता है. इससे पहले स्कूल की तरफ से बेसिक शिक्षा परिषद से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित करने की मान्यता ली गई. लेकिन, विद्यालय स्तर पर शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित 25% सीटों पर एक भी दाखिला नहीं लिया गया है.

RTE प्रावधानों का उल्लंघन: मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पीएन सिंह ने बताया कि RTE के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड गोमती नगर स्कूल प्रशासन को नोटिस भेजा गया है. साफ किया है कि अगर नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो इस स्कूल के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.