लखनऊः समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले दिनों जहां आय से 6 गुना ज्यादा संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने उन पर मुकदमा दर्ज किया तो अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) फिर से उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी पहले भी गायत्री से पूछताछ कर चुकी है. बेटों के साथ-साथ गायत्री प्रजापति ने भी पूरे देश में जगह-जगह संपत्ति खरीदी हैं. ईडी ने जांच में पाया है गायत्री ने पूरे देश में परिवार के नाम 59 संपत्तियां खरीदी थीं, जिसके लिए उसने 21 करोड़ रुपए खर्च किए. इन संपत्तियों को बाजार मूल्य से काफी कम दाम पर खरीदा गया है. पिछले दिनों गायत्री प्रजापति के दोनों बेटे अनिल और अनुराग ने आईटी डिपार्टमेंट के सामने 13 करोड़ से भी ज्यादा की ब्लैक मनी की घोषणा की थी.
रेप के आरोप में जेल में बंद हैं गायत्री प्रजापति
समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति इन दिनों लखनऊ जेल में रेप के आरोप में बंद हैं. उन्हें 15 मार्च 2017 को जेल भेजा गया. वहीं उन पर सीबीआई भी खनन घोटाले के मामले में जांच कर रही है. वहीं उनका बेटा अनिल प्रजापति भी पिछले दिनों गिरफ्तार हुआ था.