लखनऊ: बाइक बोट घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, कानपुर और इंदौर में बाइक बोट घोटाले से जुड़े संजय भाटी और उसकी कंपनी की 104 करोड़ की 19 संपत्ति सीज की हैं.
ईडी से मिली जानकारी के अनुसार बाइक बोट घोटाले के तहत 7 संपत्तियों को संजय भाटी और कंपनी से अतिरिक्त 7 लोगों के नाम पर खरीदी गई थी, इसको भी ईडी की टीम ने सीज किया है. जिस संपत्ति को सील किया गया है, उसमें संजय भाटी और उसकी गर्वित इनोवेशन के नाम पर थी, जिसमें 26 कीमती प्लॉट और फ्लैट शामिल हैं.
संपत्ति के साथ ही ईडी ने संजय भाटी के 22 बैंक खातों को भी सीज किया है. ईडी की टीम ने 108.45 करोड़ के मकान, फ्लैट, प्लॉट और बैंक में जमा 2.28 करोड़ रुपये सीज किए हैं. सोमवार को ईडी ने बाइक बोट घोटाले के संदर्भ में 12 जगहों पर छापेमारी कर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जुटाए हैं. ईडी की इस कार्रवाई के तहत नोएडा को-ऑपरेटिव बैंक में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के बारे में जानकारी भी मिली है. ईडी की जांच में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई है, जिसको लेकर आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
बाइक बोट घोटाला: ED की बड़ी कार्रवाई, संजय भाटी और कंपनी की 104 करोड़ की संपत्ति सीज - संजय भाटी और कंपनी की 104 करोड़ की संपत्ति सीज
प्रवर्तन निदेशालय ने बाइक बोट घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने संजय भाटी और कंपनी की 104 करोड़ की संपत्ति सीज की है. जांच के दौरान यह भी पता चला था कि कंपनी के साथ इस घोटाले में कुछ सरकारी अधिकारी और अन्य लोग भी शामिल थे.
लखनऊ: बाइक बोट घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय ने नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, कानपुर और इंदौर में बाइक बोट घोटाले से जुड़े संजय भाटी और उसकी कंपनी की 104 करोड़ की 19 संपत्ति सीज की हैं.
ईडी से मिली जानकारी के अनुसार बाइक बोट घोटाले के तहत 7 संपत्तियों को संजय भाटी और कंपनी से अतिरिक्त 7 लोगों के नाम पर खरीदी गई थी, इसको भी ईडी की टीम ने सीज किया है. जिस संपत्ति को सील किया गया है, उसमें संजय भाटी और उसकी गर्वित इनोवेशन के नाम पर थी, जिसमें 26 कीमती प्लॉट और फ्लैट शामिल हैं.
संपत्ति के साथ ही ईडी ने संजय भाटी के 22 बैंक खातों को भी सीज किया है. ईडी की टीम ने 108.45 करोड़ के मकान, फ्लैट, प्लॉट और बैंक में जमा 2.28 करोड़ रुपये सीज किए हैं. सोमवार को ईडी ने बाइक बोट घोटाले के संदर्भ में 12 जगहों पर छापेमारी कर बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जुटाए हैं. ईडी की इस कार्रवाई के तहत नोएडा को-ऑपरेटिव बैंक में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के बारे में जानकारी भी मिली है. ईडी की जांच में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई है, जिसको लेकर आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई हो सकती है.