लखनऊ: कानपुर एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे व उसके खजांची जय वाजपेयी की अकूत संपत्ति व पैसों के लेनदेन के संदर्भ में ईडी जांच करेगी. इसके लिए ईडी ने लखनऊ में मामला दर्ज किया है. विकास दुबे व खजांची जय वाजपेयी ने कम समय में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है, जिसको लेकर अब ईडी जय वाजपेयी पर शिकंजा कसने जा रही है.
संपत्तियों की होगी जांच
प्राथमिक जांच में ईडी को विकास दुबे और जय वाजपेयी द्वारा गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के सबूत मिले हैं. विकास दुबे द्वारा 8 पुलिस वालों की हत्या के मामले में कई पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों के भी विकास दुबे से कनेक्शन की बातें निकलकर सामने आई हैं. ऐसे में ईडी इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों का विकास दुबे के साथ आर्थिक लेनदेन का कनेक्शन तो नहीं था.
अब ईडी ने दर्ज किया मामला
2 जुलाई को कानपुर में 8 पुलिस कर्मचारियों की हत्या करने के बाद विकास दुबे फरार हो गया था, जिसे उज्जैन में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई थी. इसी के बाद पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि विकास दुबे के आर्थिक कामों को उसका खजांची जय वाजपेयी देखता है. जय वाजपेयी और विकास दुबे के पास करोड़ों की संपत्ति होने के दावे किए जा रहे हैं, जिसको लेकर एक ओर एसआईटी जांच कर रही है तो वहीं दूसरी ओर ईडी ने भी विकास दुबे व जय वाजपेयी के बैंक खातों को खंगाला है. विकास दुबे और जय वाजपेयी ने इतने कम समय में इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की और ये पैसा कहां से उनके खातों में आता था, इन सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ईडी जांच करेगी.
एसआईटी कर रही जांच
कानपुर में आठ पुलिस कर्मचारियों की हत्या के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत न्यायिक आयोग विकास दुबे एनकाउंटर मामले की जांच कर रहा है. वहीं शासन की ओर से गठित की गई एसआईटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसे सितंबर महीने के अंत में अपनी जांच रिपोर्ट शासन को पेश करनी है. कानपुर पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ व एसआईटी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है. वहीं अब आर्थिक अपराधों को ध्यान में रखते हुए विकास दुबे मामले में ईडी ने एफआईआर दर्ज की है.