लखनऊ: राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में मंगलवार को ईडी की टीम गायत्री प्रजापति से बातचीत करने के लिए पहुंची है. यहां पर गायत्री प्रजापति को ईडी की पूछताछ के दौरान लाया गया है. ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव वीडियो में गायत्री प्रजापति व्हीलचेयर पर मौजूद दिखे. इस दौरान उनके साथी व वकील भी मौजूद रहे.
- पिछले महीने सीबीआई ने अवैध खनन घोटाले में दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
- गायत्री प्रजापति के घर सहित 3 ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा था.
- गायत्री प्रजापति समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री रह चुके हैं.
- उन पर अवैध खनन के आरोप हैं. इसके साथ ही वह महिला के साथ गैंगरेप मामले में भी आरोपी हैं.
- इसी के चलते वे जेल में सजा काट रहे हैं. बीमारी के कारण केजीएमयू में भर्ती हैं.
- गायत्री प्रजापति को हाई बीपी लो ब्लड शुगर की शिकायत है.
- इसके साथ-साथ तमाम बीमारियां भी उनकी जांच के दौरान सामने आई थीं.