ETV Bharat / state

चारबाग स्टेशन पर पैसेंजर्स के साथ कमाई बढ़ी, विकास थमा

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, विकास कार्य थमते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, रेलवे अधिकारियों का दावा है कि सेकेंड एंट्री की तरफ से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, पर ये कब होगा, इसकी कोई सूचना नहीं है.

etv bharat
चारबाग रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 10:28 PM IST

लखनऊः चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे रेलवे की आय में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन स्टेशन के विकास का जो खाका तैयार किया गया है उस पर कोई काम नहीं हो रहा है. निश्चित समय पर चारबाग का अपग्रेडेशन प्रारंभ तक नहीं हो पाया है. हालांकि, रेलवे अधिकारियों का दावा है कि सेकेंड एंट्री की तरफ से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, पर ये कब होगा, इसकी कोई सूचना नहीं है.

दरअसल, रेलवे बोर्ड की तरफ से स्टेशन अपग्रेडेशन योजना के तहत लखनऊ में उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वाेत्तर के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के विकास का खाका तैयार किया गया. दोनों स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार करने के लिए बजट भी आवंटित किया गया. गोमतीनगर स्टेशन का विकास लगातार आगे बढ़ रहा है, लेकिन चारबाग रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन महज भूमि पूजन तक ही सीमित रह गया है.

एनबीसीसी ने साथ छोड़ा और आरएलडीए को जिम्मेदारी दी गई. मॉडल बदलकर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप लाया गया, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका. यह स्थिति तब है, जब चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. उनसे होने वाली आय में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन अपग्रेडेशन प्रारंभ नहीं किया जा पा रहा है.

पढ़ेंः लखनऊ: रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा में बेपरवाह अफसर, सिर्फ शोपीस बने उपकरणों की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मी

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के मुताबिक चारबाग अपग्रेडेशन का काम जल्द ही शुरू होगा. सेकेंड एंट्री का निर्माण पहले किया जाएगा. आलमबाग की ओर से जो एंट्री है, वहां का भवन तोड़कर नया बनाया जाएगा.

2025 तक तैयार होगा चारबाग रेलवे स्टेशन
पहले जहां चारबाग रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन साल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य था. वहीं, अब इसकी अवधि बढ़ाकर साल 2025 कर दी गई है. निर्माण कार्य की लागत भी 495 करोड़ कर दी गई है. इसमें पुराने भवन के डिस्मैंटलिंग का काम 15 अक्टूबर तक करना था, लेकिन यह अब फिलहाल नहीं हो पाएगा. ऐसे ही फाउंडेशन बनाने से लेकर कॉन्कोर्स निर्माण, पाइल फाउंडेशन, पाइल कैप, कॉलम, गर्डर, स्लैब, फिनिशिंग के काम भी तय समय पर नहीं हो पाएंगे.

पढ़ेंः ऐशबाग कोचिंग डिपो में लगे ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट तो होगा ये फायदा

लखनऊः चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे रेलवे की आय में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन स्टेशन के विकास का जो खाका तैयार किया गया है उस पर कोई काम नहीं हो रहा है. निश्चित समय पर चारबाग का अपग्रेडेशन प्रारंभ तक नहीं हो पाया है. हालांकि, रेलवे अधिकारियों का दावा है कि सेकेंड एंट्री की तरफ से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, पर ये कब होगा, इसकी कोई सूचना नहीं है.

दरअसल, रेलवे बोर्ड की तरफ से स्टेशन अपग्रेडेशन योजना के तहत लखनऊ में उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वाेत्तर के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के विकास का खाका तैयार किया गया. दोनों स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार करने के लिए बजट भी आवंटित किया गया. गोमतीनगर स्टेशन का विकास लगातार आगे बढ़ रहा है, लेकिन चारबाग रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन महज भूमि पूजन तक ही सीमित रह गया है.

एनबीसीसी ने साथ छोड़ा और आरएलडीए को जिम्मेदारी दी गई. मॉडल बदलकर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप लाया गया, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका. यह स्थिति तब है, जब चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. उनसे होने वाली आय में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन अपग्रेडेशन प्रारंभ नहीं किया जा पा रहा है.

पढ़ेंः लखनऊ: रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा में बेपरवाह अफसर, सिर्फ शोपीस बने उपकरणों की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मी

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के मुताबिक चारबाग अपग्रेडेशन का काम जल्द ही शुरू होगा. सेकेंड एंट्री का निर्माण पहले किया जाएगा. आलमबाग की ओर से जो एंट्री है, वहां का भवन तोड़कर नया बनाया जाएगा.

2025 तक तैयार होगा चारबाग रेलवे स्टेशन
पहले जहां चारबाग रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन साल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य था. वहीं, अब इसकी अवधि बढ़ाकर साल 2025 कर दी गई है. निर्माण कार्य की लागत भी 495 करोड़ कर दी गई है. इसमें पुराने भवन के डिस्मैंटलिंग का काम 15 अक्टूबर तक करना था, लेकिन यह अब फिलहाल नहीं हो पाएगा. ऐसे ही फाउंडेशन बनाने से लेकर कॉन्कोर्स निर्माण, पाइल फाउंडेशन, पाइल कैप, कॉलम, गर्डर, स्लैब, फिनिशिंग के काम भी तय समय पर नहीं हो पाएंगे.

पढ़ेंः ऐशबाग कोचिंग डिपो में लगे ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लांट तो होगा ये फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.