लखनऊः शहर में नासूर बन रहे ई रिक्शा को लेकर 'ईटीवी भारत' ने अभियान चलाया और इसका जबरदस्त असर भी हुआ है. खबरों का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आधे शहर में ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने आदेश जारी किया है कि ई-रिक्शा जाम का बड़ा कारण बनते हैं इसलिए लखनऊ शहर के कई मार्गों पर ई-रिक्शा का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा रहा है. बता दें कि शहर के तमाम ऐसे रूट हैं जिन पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है बावजूद इसके धड़ल्ले से ई-रिक्शा उन रूटों पर दौड़ रहे हैं और दुर्घटना का बड़ा कारण बन रहे हैं.
अब इन रूटों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित
- हजरतगंज चौराहा से बर्लिंगटन चौराहा वाया रॉयल होटल आने व जाने वाले मार्ग पर.
- हजरतगंज चौराहा से बंदरिया बाग चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर.
- हजरतगंज चौराहा से सिकंदर बाग चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर.
- हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अलका, मेफेयर, बाल्मीकि तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
- बंदरिया बाग चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा आने व जाने वाले मार्ग पर.
- अमौसी से बाराबिरवा आने व जाने वाले मार्ग पर.
- अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाई पुल से लाल बत्ती चौराहा तक आने व जाने वाले मार्ग पर,
- पिकप ढाल से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विजयीपुर अंडरपास तक और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाई कोर्ट गेट नंबर तीन तक, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे से गोमती नगर रेलवे स्टेशन तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
- कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड, कानपुर रोड शहीद पथ तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
- बादशाहनगर चौराहा से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक आने व जाने वाले मार्ग पर.
- अमौसी मोड़ से मुंशीपुलिया चौराहा तक मेट्रो रूट के आने बजाने वाले मार्ग पर.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आदेश दिया है कि इन सभी मार्गों पर 12 मई से ई-रिक्शा का संचालन और उसकी पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाता है. इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप