लखनऊ: 'कोविड-19 अप्रसार एवं बचाव अभियान' के तहत स्वच्छता एवं पौधरोपण के महत्व को समझाने के लिए एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स के लिए वाट्सऐप पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, ई-कचरा प्रबंधन, पौधारोपण, स्लोगन लेखन, कविता लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया.
प्रतियोगिता में बनाया गया पोस्टर स्लोगन लेखन
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और लखनऊ से सम्बद्ध एनसीसी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन लेफ्टिनेंट डॉ. राजश्री (एसोसिएट एनसीसी अधिकारी) की ओर से किया गया. प्रतियोगिता में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में उपलब्धि पाल, नेहा साहनी, रिया सिंह, हर्षिता सिंह, हर्षिता गौतम, कोमल वर्मा, रानी गिरी, दीक्षा सिंह, दुर्गेश मिश्रा ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में लिखा स्लोगन कविता लेखन कविता लेखन प्रतियोगिता में अंजलि पाण्डेय, दिया सिंह, कोमल वर्मा, कृतिका त्रिपाठी, रितु पांडेय, तरूणा सिंह, श्वेता सिंह, ज्योति दीक्षित, अंकिता सिंह, सीमा वर्मा, शिवानी गुप्ता, शालिनी, सहस्राब्दी सिंह, अर्चना पाल, मौसमी देवी, शोभा सिंह, वर्षा भारती, पूजा गौतम, उम्मे कुलसुम, कनिका त्रिपाठी, स्वाति कैथवास, मानसी श्रीवास्तव, कीर्ति प्रिया सिंह, कोमल गौतम ने सुन्दर स्वरचित कविताएं लिखीं.
पोस्टर प्रतियोगितापोस्टर प्रतियोगिता में आस्था मिश्रा, काजल सरोज, प्रियंका पांडेय, जाह्नवी पाण्डेय, अनुप्रिया गौतम, दीक्षा सिंह, सिमरन सिंह ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया. इन सभी गर्ल कैडेट्स की ओर से लिखे स्लोगन, कविताओं और पोस्टर को आगे दिल्ली भेजे जाएंगे और बाद में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयोग किए जाएंगे.