लखनऊ: आयुष विभाग में नगर निगम की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. नगर निगम ने जिले की जनगणना के लिए निदेशक और अधिकारियों के साथ मृतक और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी है.
दरअसल 2020-2021 की जनगणना के तैयारी केंद्र व राज्य सरकारें जोरों शोरों से कर रहीं हैं. इसको लेकर के तमाम तरह की तैयारियों राज्य सरकार के साथ मिलकर की जा रही हैं. इसी कड़ी में सरकारी विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी तय की जा रही है. इस मामले में नगर निगम और आयुष विभाग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जनगणना आयुष विभाग के निदेशक से लेकर के फोर्थ क्लास तक के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
नगर निगम ने जिला स्तर की जनगणना के लिए निदेशक, मृतक कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया है. निगम की तरफ से आयुष विभाग के कर्मचारियों को विवरण दिया गया तो उसमें ये चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
हालांकि सरकारी विभागों की इस तरह की लापरवाही का ये कोई नया मामला नहीं है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब तक सरकारी विभागों का यह रवैया सुधरेगा.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज: होली के त्योहार तक अतिक्रमणकारियों को मिली राहत