ETV Bharat / state

तीसरी लाइन के निर्माण और विद्युतीकरण कार्य के दौरान राप्ती-सागर समेत कई ट्रेनें निरस्त - कई ट्रेनें निरस्त

दक्षिण मध्य रेलवे प्रशासन ने राप्ती-सागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है. इस दौरान कुछ स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं दिया जायेगा.

दक्षिण मध्य रेलवे
दक्षिण मध्य रेलवे
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:54 PM IST

लखनऊ: दक्षिण मध्य रेलवे प्रशासन ने राप्ती-सागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है. कुछ स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं दिया जायेगा. इसका मुख्य कारण दक्षिण मध्य रेलवे के खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड के कोलनूर-पोटकापल्ली स्टेशनों के मध्य तीसरे लाइन के निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य किये जाने के लिए रेलवे प्रशासन ने गत दिवस से 16 अप्रैल तक प्री-नान इंटरलॉक एवं 17 से 24 अप्रैल तक नान इंटरलॉक कार्य के लिये ब्लॉक किया जाना है.

इन ट्रेनों का रहेगा निरस्तीकरण

  • गोरखपुर से 15, 16, 18, 22 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 02511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती-सागर स्पेशल.
  • कोचुवेली से 13, 14, 18, 20 एवं 21 अप्रैल को चलने वाली 02512 कोचुवेली-गोरखपुर राप्ती-सागर स्पेशल.
  • बरौनी से 12 एवं 19 अप्रैल को चलने वाली 02521 बरौनी-एनार्कुलम स्पेशल.
  • एनार्कुलम से 16 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 02522 एनार्कुलम-बरौनी स्पेशल.
  • गोरखपुर से 13 एवं 20 अप्रैल को चलने वाली 05023 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल.
  • यशवन्तपुर से 15 एवं 22 अप्रैल को चलने वाली 05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल.

मार्ग परिवर्तन एवं ट्रेनों के ठहराव में कमी
गोरखपुर से 14 एवं 21 अप्रैल को चलने वाली 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जं.-नांदेड-मुडखेड़-निजामाबाद के रास्ते चलायी जायेगी. इसके साथ ही इस ट्रेन का ठहराव काजीपेट, रामगुंड्डम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारषाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, बेतुल स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा.

सिकन्दराबाद से 15 एवं 22 अप्रैल को चलने वाली 02590 सिकन्दाराबाद-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जं.-नांदेड-मुडखेड-निजामाबाद के रास्ते चलायी जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव घोड़ाडोगरी, बेतुल, अमला, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रपुर, बल्लारषाह, सिरपुर कागजनगर, बेगमपल्ली, मनचेरल, रामागुंड्डम तथा काजीपेट स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा.

गोरखपुर से 17 एवं 24 अप्रैल को चलने वाली 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जं.-नांदेड-मुडखेड-निजामाबाद तथा सिकन्दराबाद के रास्ते चलायी जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव काजीपेट, रामगुंड्डम, मंचिर्याल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारषाह, चन्द्रपुर, हिंगनघाट, सेवाग्राम, नागपुर, थरसा, अमला, बेतुल तथा घोड़ाडोगरी स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा.

यशवन्तपुर से 12 एवं 19 अप्रैल को चलने वाली 02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जं.-नांदेड- मुडखेड-निजामाबाद- सिकन्दराबाद के रास्ते चलायी जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव घोड़ा डोगरी, बेतुल, अमला, थरसा, नागपुर, सेवाग्राम, हिंगनघाट, चन्द्रपुर, बल्लारषाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मनचेरल, रामागुंड्डम तथा काजीपेट स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा.

लखनऊ: दक्षिण मध्य रेलवे प्रशासन ने राप्ती-सागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है. कुछ स्टेशनों पर अस्थाई रूप से ठहराव नहीं दिया जायेगा. इसका मुख्य कारण दक्षिण मध्य रेलवे के खंडरावली-बल्लारशाह रेलखंड के कोलनूर-पोटकापल्ली स्टेशनों के मध्य तीसरे लाइन के निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य किये जाने के लिए रेलवे प्रशासन ने गत दिवस से 16 अप्रैल तक प्री-नान इंटरलॉक एवं 17 से 24 अप्रैल तक नान इंटरलॉक कार्य के लिये ब्लॉक किया जाना है.

इन ट्रेनों का रहेगा निरस्तीकरण

  • गोरखपुर से 15, 16, 18, 22 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 02511 गोरखपुर-कोचुवेली राप्ती-सागर स्पेशल.
  • कोचुवेली से 13, 14, 18, 20 एवं 21 अप्रैल को चलने वाली 02512 कोचुवेली-गोरखपुर राप्ती-सागर स्पेशल.
  • बरौनी से 12 एवं 19 अप्रैल को चलने वाली 02521 बरौनी-एनार्कुलम स्पेशल.
  • एनार्कुलम से 16 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 02522 एनार्कुलम-बरौनी स्पेशल.
  • गोरखपुर से 13 एवं 20 अप्रैल को चलने वाली 05023 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल.
  • यशवन्तपुर से 15 एवं 22 अप्रैल को चलने वाली 05024 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल.

मार्ग परिवर्तन एवं ट्रेनों के ठहराव में कमी
गोरखपुर से 14 एवं 21 अप्रैल को चलने वाली 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जं.-नांदेड-मुडखेड़-निजामाबाद के रास्ते चलायी जायेगी. इसके साथ ही इस ट्रेन का ठहराव काजीपेट, रामगुंड्डम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारषाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, बेतुल स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा.

सिकन्दराबाद से 15 एवं 22 अप्रैल को चलने वाली 02590 सिकन्दाराबाद-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जं.-नांदेड-मुडखेड-निजामाबाद के रास्ते चलायी जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव घोड़ाडोगरी, बेतुल, अमला, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रपुर, बल्लारषाह, सिरपुर कागजनगर, बेगमपल्ली, मनचेरल, रामागुंड्डम तथा काजीपेट स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा.

गोरखपुर से 17 एवं 24 अप्रैल को चलने वाली 02591 गोरखपुर-यशवन्तपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जं.-नांदेड-मुडखेड-निजामाबाद तथा सिकन्दराबाद के रास्ते चलायी जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव काजीपेट, रामगुंड्डम, मंचिर्याल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारषाह, चन्द्रपुर, हिंगनघाट, सेवाग्राम, नागपुर, थरसा, अमला, बेतुल तथा घोड़ाडोगरी स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा.

यशवन्तपुर से 12 एवं 19 अप्रैल को चलने वाली 02592 यशवन्तपुर-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग इटारसी-खंडवा-अकोला-पूर्णा जं.-नांदेड- मुडखेड-निजामाबाद- सिकन्दराबाद के रास्ते चलायी जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव घोड़ा डोगरी, बेतुल, अमला, थरसा, नागपुर, सेवाग्राम, हिंगनघाट, चन्द्रपुर, बल्लारषाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मनचेरल, रामागुंड्डम तथा काजीपेट स्टेशनों पर नहीं दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.