लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल व बाद की स्थितियों पर व्यापक चर्चा के लिए आज बैठक बुलाई है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की अध्यक्षता में पहली कमेटी बनाई गई है.
बैठक में यूपीडा/ लोक निर्माण /ग्रामीण अभियंत्रण/ परिवहन/ नगर विकास/ निर्माण निगम /सेतु निगम /जल निगम के उच्चाधिकारियों को बुलाया गया . निर्माण कार्य करने से पहले कौन-कौन सी समस्या आएंगी और उसके निवारण के लिए क्या करना होगा, इस बैठ में इस मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है.
इस बैठक में यह रणनीति बनाई जाएगी कि लॉकडाउन के दौरान कौन-कौन से जरूरी निर्माण कार्य हैं, जिन्हें चलाया जाना है और निर्माण कार्य के दौरान कौन-कौन सी समस्याएं आ सकती हैं, तो उनसे निपटने को लेकर क्या-क्या किया जाना है.