ETV Bharat / state

अवैध सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार - lucknow news

राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी की बोरियों में नकली सीमेंट की पैकेजिंग हो रही थी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

अवैध सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 3:08 AM IST

लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र के माधवपुरम में एसटीएफ और चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान संचालक शुभम सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. यहां ब्रांडेड कंपनी (अल्ट्राटेक) की बोरियों में नकली सीमेंट की पैकेजिंग की जा रही थी. मौके से 260 सीमेंट की भरी बोरियां बरामद की गई हैं. पुलिस गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में शुभम सिंह, शशांक और देवशरण हैं. एसटीएफ और चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. मौके से भरी और खुली हुई करीब 250 बोरी सीमेंट बरामद की गई है. यह लोग अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियों में कुछ सीमेंट और फिर बालू व केमिकल मिलाकर भरते थे. इसके बाद मार्केट में उनकी बिक्री करते थे. आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- दूल्हा कैसे ले जाए दुल्हनिया, योगी की पुलिस खोल ले गई कार का पहिया

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है. यह लोग लखनऊ के अलावा पड़ोसी जनपद बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली समेत कई अन्य जनपदों में इसकी बिक्री करते थे. आरोपितों के मोबाइल भी कब्जे में ले लिए गए हैं. इनका नेटवर्क खंगाला जा रहा है.

लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र के माधवपुरम में एसटीएफ और चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान संचालक शुभम सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. यहां ब्रांडेड कंपनी (अल्ट्राटेक) की बोरियों में नकली सीमेंट की पैकेजिंग की जा रही थी. मौके से 260 सीमेंट की भरी बोरियां बरामद की गई हैं. पुलिस गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में शुभम सिंह, शशांक और देवशरण हैं. एसटीएफ और चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. मौके से भरी और खुली हुई करीब 250 बोरी सीमेंट बरामद की गई है. यह लोग अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियों में कुछ सीमेंट और फिर बालू व केमिकल मिलाकर भरते थे. इसके बाद मार्केट में उनकी बिक्री करते थे. आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- दूल्हा कैसे ले जाए दुल्हनिया, योगी की पुलिस खोल ले गई कार का पहिया

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है. यह लोग लखनऊ के अलावा पड़ोसी जनपद बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली समेत कई अन्य जनपदों में इसकी बिक्री करते थे. आरोपितों के मोबाइल भी कब्जे में ले लिए गए हैं. इनका नेटवर्क खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.