लखनऊ: पुलिस अधिकारी भले ही लोगों के बीच खाकी की अच्छी छवि पेश करने की कोशिश करें. लेकिन, उनके मातहत इस मुहिम को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आते हैं. ऐसी ही एक घटना हसनगंज में देखने को मिली है. जहां पर वर्दी में दिख रहा सिपाही शराब के नशे में धुत होकर नाली किनारे घंटे भर पड़ा रहा. रास्ते में आते-जाते लोग इस सिपाही का वीडियो भी बनाकर इस छवि को सोशल मीडिया पर भी वायरल करते नजर आए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस सिपाही को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है.
निलंबित सिपाही नशे की हालत में पड़ा रहा
नशे में धुत इस सिपाही का नाम महेंद्र गुर्जर है, जो बक्शी का तालाब थाना से लाइन हाजिर चल रहा है. वह मंगलवार को हसनगंज के मदेयगंज चौकी के निकट नशे की हालत में नाली किनारे लेटा हुआ था.
चौकी इंचार्ज ने सिपाही का कराया मेडिकल
महेंद्र गुर्जर की ड्यूटी पुलिस लाइन लखनऊ से लगाई जाती है. मंगलवार को यह सिपाही नशे की हालत में नाली किनारे लेटा हुआ था. जिसको देख तमाशबीनों की भीड़ भी लगी हुई थी. वहीं इस घटना की राहगीर द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मदेयगंज चौकी इंचार्ज को सिपाही को कागजी कार्रवाई करते हुए मेडिकल के लिए भेज दिया.