लखनऊ : राजधानी के बीकेटी स्थित चंद्रिका देवी मंदिर (Chandrika Devi Temple at BKT) में दर्शन करने गए बाइक सवार बुआ-भतीजे को माल रोड के पास पीछे से आ रहे बेकाबू डंपर ने रौंद दिया. इसी बीच डंपर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण घायलों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, सीतापुर के अटरिया निवासी राहुल, बुआ किरन बुधवार बाइक से चन्द्रिका देवी मंदिर दर्शन कर वापस जा रहे थे, तभी इटौंजा माल रोड के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल बुआ-भतीजे को आसपास के लोगों ने बीकेटी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता संतोष के मुताबिक, राहुल तीन भाइयों में सबसे छोटा था, किरन चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी, वह बीए की पढ़ाई कर रही थी.
इंस्पेक्टर बीकेटी जितेंद्र प्रताप सिंह (Inspector BKT Jitendra Pratap Singh) ने बताया कि सीतापुर अटरिया के रहने वाले बुआ और भतीजा आज चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने आए थे. दर्शन करने के बाद वह वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे वह गिर गए और वह लोग नीचे दब गए. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन दोनों की मौत हो गई. डंपर चालक मौके से भाग निकला. डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पीजीआई क्षेत्र के टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख