लखनऊ: गोसाईगंज के आउटर रिंग रोड पर मिट्टी पटान में डंपर को दबंगों ने रोककर कंपनी के कर्मियों की पिटाई कर दी. दबंगों ने डंपर चालक और हेल्पर को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की.
क्या है पूरा मामला
गोसाईगंज के सुल्तानपुर हाईवे पर इंदिरा नहर के पास आउटर रिंग रोड का काम चल रहा है. जिसमें पीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के डंपर मिट्टी पटाई का काम कर रहे हैं. कंपनी के कर्मचारी पंकज सिंह ने पुलिस को बताया कि धौरहरा गांव में सरकारी खनन के काम में लगे कंपनी के डंपरों को अमित यादव और उसके साथी रिंकू यादव ने रोक दिया. दबंगों ने इस दौरान डंपर चालक सुनील और मोहित यादव के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों ने डंपर चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल तान दी. पंकज ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले पर इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश सिंह का कहना है कि पंकज यादव की तरफ से एक शिकायती पत्र मिला है. जिसमें उन्होंने बताया की आउटर रिंग रोड पर मिट्टी पटान का काम चल रहा है. जिसको लेकर उनके डंपर को लेकर चालक और क्लीनर जा रहे थे. जिसको अमित और उसके साथी रिंकू ने रोक लिया और उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.