ETV Bharat / state

लखनऊ: RTO कार्यालय में लाइसेंस का वितरण शुरू, 30 आवेदकों को मिले लाइसेंस - up transport department

आरटीओ विभाग द्वारा भेजे गए लाइसेंस अगर आप के घर नहीं पहुंचे हैं तो घबराइए मत, क्योंकि आरटीओ विभाग ने sarthi4 वेबसाइट पर डिस्पैच का विकल्प जोड़ दिया है, जिससे आप अपना बने लाइसेंस को देख सकते हैं.

sarthi4 वेबसाइट पर देख सकते हैं डंप लाइसेंस.
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 10:03 AM IST

लखनऊ: अप्रैल माह से परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों के लाइसेंस आरटीओ कार्यालय के बजाय मुख्यालय से जारी और वितरित करने शुरू कर दिए थे, जिसके चलते लाइसेंस पते पर नहीं पहुंच पा रहे थे. लिहाजा रोजाना ही प्रदेश के तमाम जिलों के आवेदक परिवहन आयुक्त कार्यालय के चक्कर लगाते रहते थे, लेकिन उन्हें अपना लाइसेंस नहीं मिल पा रहा था. वहीं आवेदकों की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने उनके पते से वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस को संबंधित आरटीओ कार्यालयों को भेज दिया, जिससे आवेदक वहां से अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकें.

sarthi4 वेबसाइट पर देख सकते हैं डंप लाइसेंस.

डंप लाइसेंस को आरटीओ से प्राप्त करें
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में सोमवार से आवेदकों के घरों से वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण शुरू हो गया. कई आवेदकों को पहले दिन अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया, जिससे वे काफी खुश नजर आए. मुख्यालय पर 50 हजार के करीब आवेदकों के घरों से लौटे ड्राइविंग लाइसेंस डंप हो चुके थे, जिसके बाद विभाग ने संबंधित आरटीओ कार्यालयों को वापस हुए लाइसेंस भेज दिए.

sarthi4 वेबसाइट पर देख सकते हैं डंप लाइसेंस
इसके बाद sarthi4 वेबसाइट पर डिस्पैच का विकल्प जोड़ा गया और इस पर जिन आवेदकों के लाइसेंस संबंधित आरटीओ कार्यालयों को भेजे गए, उन्हें अपलोड कर दिया गया. अगर इस पर अपलोड है तो वे आरटीओ कार्यालय में जाकर अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. अगर डिस्पैच पोर्टल पर लाइसेंस अपलोड नहीं है तो आरटीओ कार्यालय न जाएं नहीं तो बैरंग वापस लौटना पड़ेगा. लखनऊ आरटीओ, ट्रांसगोमती, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर के लाइसेंस मिलेंगे.

लखनऊ: अप्रैल माह से परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों के लाइसेंस आरटीओ कार्यालय के बजाय मुख्यालय से जारी और वितरित करने शुरू कर दिए थे, जिसके चलते लाइसेंस पते पर नहीं पहुंच पा रहे थे. लिहाजा रोजाना ही प्रदेश के तमाम जिलों के आवेदक परिवहन आयुक्त कार्यालय के चक्कर लगाते रहते थे, लेकिन उन्हें अपना लाइसेंस नहीं मिल पा रहा था. वहीं आवेदकों की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने उनके पते से वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस को संबंधित आरटीओ कार्यालयों को भेज दिया, जिससे आवेदक वहां से अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकें.

sarthi4 वेबसाइट पर देख सकते हैं डंप लाइसेंस.

डंप लाइसेंस को आरटीओ से प्राप्त करें
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में सोमवार से आवेदकों के घरों से वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण शुरू हो गया. कई आवेदकों को पहले दिन अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया, जिससे वे काफी खुश नजर आए. मुख्यालय पर 50 हजार के करीब आवेदकों के घरों से लौटे ड्राइविंग लाइसेंस डंप हो चुके थे, जिसके बाद विभाग ने संबंधित आरटीओ कार्यालयों को वापस हुए लाइसेंस भेज दिए.

sarthi4 वेबसाइट पर देख सकते हैं डंप लाइसेंस
इसके बाद sarthi4 वेबसाइट पर डिस्पैच का विकल्प जोड़ा गया और इस पर जिन आवेदकों के लाइसेंस संबंधित आरटीओ कार्यालयों को भेजे गए, उन्हें अपलोड कर दिया गया. अगर इस पर अपलोड है तो वे आरटीओ कार्यालय में जाकर अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. अगर डिस्पैच पोर्टल पर लाइसेंस अपलोड नहीं है तो आरटीओ कार्यालय न जाएं नहीं तो बैरंग वापस लौटना पड़ेगा. लखनऊ आरटीओ, ट्रांसगोमती, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर के लाइसेंस मिलेंगे.

Intro:आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस का वितरण शुरू, 30 आवेदकों को मिले लाइसेंस

लखनऊ। अप्रैल माह से परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों के लाइसेंस आरटीओ कार्यालय के बजाय मुख्यालय से जारी और वितरित करने शुरू कर दिए थे। जिसके चलते लाइसेंस पते पर नहीं पहुंच पा रहे थे। रोजाना ही प्रदेश के तमाम जिलों के आवेदक परिवहन आयुक्त कार्यालय के चक्कर काटकर थक चुके थे, लेकिन उन्हें अपना लाइसेंस नहीं मिल पा रहा था। आवेदकों की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने उनके पते से वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस को संबंधित आरटीओ कार्यालयों को भेज दिया जिससे आवेदक वहां से अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकें। सोमवार से ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण शुरू हो गया।




Body:ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में सोमवार से आवेदकों के घरों से वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण शुरू हो गया। कई आवेदकों को पहले दिन अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया, जिससे वे काफी खुश नजर आए। अपने लाइसेंस के लिए आवेदक परिवहन आयुक्त कार्यालय के कई कई चक्कर काटकर थक चुके थे। मुख्यालय पर 50 हजार के करीब आवेदकों के घरों से लौटे ड्राइविंग लाइसेंस डंप हो चुके थे जिसके बाद विभाग ने संबंधित आरटीओ कार्यालयों को वापस हुए लाइसेंस भेज दिए। इसके बाद sarthi4 वेबसाइट पर डिस्पैच का विकल्प जोड़ा गया और इस पर जिन आवेदकों के लाइसेंस संबंधित आरटीओ कार्यालयों को भेजे गए उन्हें अपलोड कर दिया गया। आवेदक इस विकल्प पर जाकर अपना लाइसेंस आरटीओ कार्यालय पहुंचा है या नहीं यह देख सकते हैं और अगर इस पर अपलोड है तो वे आरटीओ कार्यालय में जाकर अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। अगर डिस्पैच पोर्टल पर लाइसेंस अपलोड नहीं है तो आरटीओ कार्यालय न जाएं नहीं तो बैरंग वापस लौटना पड़ेगा।

सोमवार को कई आवेदकों ने लखनऊ आरटीओ कार्यालय से अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया। लखनऊ आरटीओ कार्यालय से जॉन भर के लाइसेंस प्राप्त किए जा सकते हैं। इनमें लखनऊ आरटीओ, ट्रांसगोमती, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली,सीतापुर के लाइसेन्स मिलेंगे। सोमवार को पहले दिन आरटीओ कार्यालय में 30 आवेदकों को उनके ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए जिनमें 3 आवेदकों के गलत पते वाले लाइसेंस थे।

Conclusion:बाइट: ताज मोहम्मद: लाइसेंस धारक

ताज मोहम्मद को जब 6 महीने बाद अपना लाइसेंस आरटीओ कार्यालय से प्राप्त हुआ तब जाकर उनकी फिक्र खत्म हुई। ताज मोहम्मद का कहना है कि 6 माह पहले जब लाइसेंस परमानेंट कराया उसके बाद न तो डाकिए ने फोन किया न ही लाइसेंस घर आने की कोई खबर मिली। कई चक्कर दफ्तर के काटे लेकिन लाइसेंस मिल नहीं पाया। आज जाकर मुझे अपना लाइसेंस बड़ी मुश्किल से मिल पाया है।

बाइट: हर्ष गुप्ता: लाइसेंस धारक

आज काफी दिन बाद मुझे अपना लाइसेंस मिला है तो मैं काफी खुश हूं। कई बार मैं कार्यालय के चक्कर काट चुका हूं तो भी लाइसेंस नहीं मिला। जब पता चला कि आरटीओ कार्यालय वापस आ गया तो मैं आया और आज आपना लाइसेंस प्राप्त किया।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.