लखनऊ: अप्रैल माह से परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों के लाइसेंस आरटीओ कार्यालय के बजाय मुख्यालय से जारी और वितरित करने शुरू कर दिए थे, जिसके चलते लाइसेंस पते पर नहीं पहुंच पा रहे थे. लिहाजा रोजाना ही प्रदेश के तमाम जिलों के आवेदक परिवहन आयुक्त कार्यालय के चक्कर लगाते रहते थे, लेकिन उन्हें अपना लाइसेंस नहीं मिल पा रहा था. वहीं आवेदकों की समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने उनके पते से वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस को संबंधित आरटीओ कार्यालयों को भेज दिया, जिससे आवेदक वहां से अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकें.
डंप लाइसेंस को आरटीओ से प्राप्त करें
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में सोमवार से आवेदकों के घरों से वापस लौटे ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण शुरू हो गया. कई आवेदकों को पहले दिन अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया, जिससे वे काफी खुश नजर आए. मुख्यालय पर 50 हजार के करीब आवेदकों के घरों से लौटे ड्राइविंग लाइसेंस डंप हो चुके थे, जिसके बाद विभाग ने संबंधित आरटीओ कार्यालयों को वापस हुए लाइसेंस भेज दिए.
sarthi4 वेबसाइट पर देख सकते हैं डंप लाइसेंस
इसके बाद sarthi4 वेबसाइट पर डिस्पैच का विकल्प जोड़ा गया और इस पर जिन आवेदकों के लाइसेंस संबंधित आरटीओ कार्यालयों को भेजे गए, उन्हें अपलोड कर दिया गया. अगर इस पर अपलोड है तो वे आरटीओ कार्यालय में जाकर अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. अगर डिस्पैच पोर्टल पर लाइसेंस अपलोड नहीं है तो आरटीओ कार्यालय न जाएं नहीं तो बैरंग वापस लौटना पड़ेगा. लखनऊ आरटीओ, ट्रांसगोमती, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर, रायबरेली, सीतापुर के लाइसेंस मिलेंगे.