लखनऊ: कई शहरों में लॉक डाउन किए जाने के बाद अचानक से फलों और सब्जियों के दाम में तेजी देखी जा रही है.
प्रयागराज और मुरादाबाद की सब्जी मंडियों में लोगों की खासा भीड़ देखने को मिली. हर कोई सब्जियों, फलों के बढ़े दामों को लेकर परेशान दिखा.
लोग कई तरह की अफवाहों को लेकर भी परेशान दिखे. सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए व्यापक कदम उठा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 17 शहरों को बंद कर दिया है. इन शहरों में मेडिकल दूध और राशन की ही दुकानें खुली रहेंगी.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में घुसने के लिए लेना होगा 'कर्फ्यू पास', धारा 144 का सख्ती से होगा पालन