लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह शाम ठंड बढ़ने के साथ मौसम शुष्क हो गया है. ग्रामीण इलाकों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा पढ़ने के साथ ही शहरी इलाकों में सुबह शाम धुंध पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में आने वाले 5 दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय पर्वत पर सक्रिय हो रहा है. लेकिन, उसका असर ज्यादातर जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पहाड़ों पर पड़ेगा. इससे पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 8 नवंबर से शुरू हो सकता है. इससे पहाड़ों पर बर्फबारी होने से कुछ दिन बाद उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंडक बढ़ सकती है.
शनिवार को उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, झांसी सबसे अधिक तापमान वाला जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 34 दशमलव 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
लखनऊ में शनिवार को आसमान साफ रहा. राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ा है. यहां दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं, रात में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे रातें हल्की ठंडक वाली और दिन में हल्की गुनगुनी धूप खिल रही है. दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
इसे भी पढ़े-सब्जियों के बढ़े दामों में आम आदमी जेब अभी और होगी ढीली, जानें आज के भाव
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़े-दमघोंटू प्रदूषण से बचने के लिए करें ये आसान से योगासन, सर्दी से भी होगा बचाव