लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र स्थित बरौली गांव में भतीजे ने चाचा की ईंट से कूच-कूचकर कर हत्या कर दी. वारदात के समय चाचा और भतीजा साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
बरौली गांव में 32 वर्षीय शिवकुमार अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. वहीं पास में ही उनका भतीजा अभिषेक भी रहता है. जिसका अपने चाचा के घर आना- जाना लगा रहता है. सोमवार की रात करीब 10.30 बजे आरोपी अपने चाचा के साथ बैठकर शराब पी रहा था. तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और आरोपी ने ईंट से कूच- कूचकर अपने चाचा की हत्या कर दी. वहीं बताया जाता है कि मृतक का आरोपी की मां से अवैध संबंध था. जिसके कारण आरोपी में घटना को अंजाम दिया.
पीजीआई कोतवाल कण्व कुमार मिश्रा ने बताया कि बरौली गांव में शराब के नशे में आरोपी अभिषेक कुमार रावत ने अपने चाचा शिवकुमार रावत की ईंट से कूच-कूचकर हत्या कर दी है. आरोपी अभिषेक व उसके साथ मौजूद सहज राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.