लखनऊ: कोतवाली क्षेत्र मलिहाबाद में बीते शुक्रवार की देर रात 28 वर्षीय जरदोजी कारीगर ने कस्बे में घूम-घूमकर खुद को ब्लेड से जख्मी कर लिया. ब्लेड से हाथ की नस काट रहा युवक अर्ध नग्न अवस्था में था. युवक चीख-चीखकर हाथ की नस काटता रहा और लोग उसे पकड़ने का प्रयास करते रहे. किसी तरह लोगों ने युवक को पकड़ा और डायल 112 पर पर सूचना दी.
मलिहाबाद कस्बे के चाौधराना में रहने वाला 28 वर्षीय नसीम जरदोजी का काम करता है. नसीम शुक्रवार देर रात अर्ध नग्न अवस्था में मलिहाबाद चाौराहे पर पहुंचा और उसने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली.
ये भी पढ़ें- औरैया सड़क हादसा: घायलों को सैफई ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ युवक को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद युवक अस्पताल से भाग गया और कुछ दूर आम के एक बाग में जाकर बेहोश हो गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर भेज दिया है. सीओ मलिहाबाद का कहना है कि युवक शराब के नशे में था. नशे में ही उसने अपने हाथ और गले की नस काटी हैं.