लखनऊ: मड़ियाव थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पति को शराब के लिए पत्नी ने 200 रुपये नहीं दिए, तो पति ने शराब के नशे में हाथ की नस काट ली. इतना ही नहीं सड़क के बीच जमकर उत्पात भी मचाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बहुत ही मुश्किल से युवक को काबू में किया. युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस को यह सूचना मिली थी कि राम बैंक चौराहे के पास एक व्यक्ति नशे में धुत अपने हाथ की नस काटकर रोड पर उत्पात मचा रहा है. मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान नशे में धुत युवक ने सिपाहियों से हाथापाई भी की.
ये भी पढ़ें- पलायन का दर्द: जब थक गए मासूम के पांव, बेबस मां ने सूटकेस पर लिटाकर खींचा
किसी तरह पुलिसकर्मियों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. पूछताछ में इस युवक ने अपना नाम मनोज बताया है. मनोज ने अपनी पत्नी से 200 रुपये मांगे थे. रुपये न देने की वजह से मनोज ने अपने हाथ की नस काट ली. पुलिस मामले में उचित कार्रवाई की बात कह रही है.