ETV Bharat / state

नशे में धुत युवक ने दोस्त के पेट में चाकू घोंपा, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश - तलाश

आशियाना थाना क्षेत्र में किला पुलिस चौकी के पास मामूली विवाद में एक युवक ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से युवक लहूलुहान हो गया और पुलिस चौकी पहुंचकर जान बचाई. पुलिस आननफनन उसे लोकबंधु अस्पताल ले गई और प्राथमिक उपचार कराया. पीड़िय युवक ने हमला करने वाले साथी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.

म
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:56 PM IST

लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र में किला पुलिस चौकी के पास मामूली विवाद में एक युवक ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से युवक लहूलुहान हो गया और पुलिस चौकी पहुंचकर जान बचाई. पुलिस आननफनन उसे लोकबंधु अस्पताल ले गई और प्राथमिक उपचार कराया. पीड़िय युवक ने हमला करने वाले साथी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।



आशियाना कोतवाली के शारदा नगर रुचि खंड प्रथम मकान संख्या 3 /280 में मोहिंदर प्रताप सिंह पुत्र मोतीलाल सिंह रहता है. वह कृष्णानगर में एक निजी केमिस्ट स्टोर पर काम करता है. पीड़ित के मुताबिक वह रात में दुकान से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान किला चौराहे पर उसका पुराना साथी अंकित जो नशे में धुत्त था उसने आवाज देकर रोका और पास आकर अपने चाभी के गुच्छे में लगा रिंग चाकू से उसके पेट में दो बार वार कर दिया. इससे उसके पेट से खून निकलने लगा और वह भागकर पुलिस चौकी में गया और पुलिस से मदद मांगी.

इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा (Inspector Ashiana Ajay Prakash Mishra) के मुताबिक युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. मोहिंदर प्रताप सिंह के पेट में किला पुलिस चौकी के निकट उसके एक पुराने साथी अंकित ने किसी कारण पेट में चाकू घोंप दिया. मोहिंदर खून से लथपथ पुलिस चौकी पहुंचा था. जहां से पुलिसकर्मियों ने उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया था. मोहिंदर की हालत ठीक है. आरोपी अंकित की तलाश की जा रही है. घटना के पीछे पुराना विवाद सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें : आरोपी के धमकाने पर नाबालिग रेप पीड़िता ने खुद को लगाई आग, 12वें दिन FIR दर्ज

लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र में किला पुलिस चौकी के पास मामूली विवाद में एक युवक ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से युवक लहूलुहान हो गया और पुलिस चौकी पहुंचकर जान बचाई. पुलिस आननफनन उसे लोकबंधु अस्पताल ले गई और प्राथमिक उपचार कराया. पीड़िय युवक ने हमला करने वाले साथी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।



आशियाना कोतवाली के शारदा नगर रुचि खंड प्रथम मकान संख्या 3 /280 में मोहिंदर प्रताप सिंह पुत्र मोतीलाल सिंह रहता है. वह कृष्णानगर में एक निजी केमिस्ट स्टोर पर काम करता है. पीड़ित के मुताबिक वह रात में दुकान से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान किला चौराहे पर उसका पुराना साथी अंकित जो नशे में धुत्त था उसने आवाज देकर रोका और पास आकर अपने चाभी के गुच्छे में लगा रिंग चाकू से उसके पेट में दो बार वार कर दिया. इससे उसके पेट से खून निकलने लगा और वह भागकर पुलिस चौकी में गया और पुलिस से मदद मांगी.

इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा (Inspector Ashiana Ajay Prakash Mishra) के मुताबिक युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. मोहिंदर प्रताप सिंह के पेट में किला पुलिस चौकी के निकट उसके एक पुराने साथी अंकित ने किसी कारण पेट में चाकू घोंप दिया. मोहिंदर खून से लथपथ पुलिस चौकी पहुंचा था. जहां से पुलिसकर्मियों ने उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया था. मोहिंदर की हालत ठीक है. आरोपी अंकित की तलाश की जा रही है. घटना के पीछे पुराना विवाद सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें : आरोपी के धमकाने पर नाबालिग रेप पीड़िता ने खुद को लगाई आग, 12वें दिन FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.