लखनऊ: जिले के ठाकुरगंज के जल निगम बंधे पर मिले शव की शिनाख्त 55 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई हैं. पुलिस के अनुसार सन 2000 से मृतक पप्पू बंधे पर सिंचाई विभाग की बनी पुरानी झोपड़ी में हरदोई निवासी महिला संग रहता था. महिला के बीमार होने के बाद महिला हरदोई वापस चली गई थी.
बीती सुबह राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज थाना क्षेत्र मे अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी थी लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
नशे के दौरान गिरने से हुई मौत
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राज कुमार शर्मा ने बताया की बीती सुबह जल निगम बंधे पर अज्ञात अधेड़ के शव मिला था, जिसकी शिनाख्त के लिए लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी. मृतक अधेड़ की पहचान पप्पू के रूप में हुई ह, जो कि सिचाई विभाग की बनी पुरानी झोपड़ी में रहता था. बताया जा रहा हैं कि बीती रात पप्पू ने जमकर शराब पी थी देर रात नशे की हालत में शौच करने के दौरान गिरने से सर में गहरी चोट लग गईं थी, जिस कारण पप्पू की मौत हो गई.