लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में चिकित्सा सुविधा को और भी बेहतर करने के लिए जमीनी स्तर पर अधिकारियों को मोर्चा संभालने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत 75 जनपदों में ड्रग वेयर हाउस बनवाए जाएंगे. इस व्यवस्था से जनपद स्तर तक दवाओं की किल्लत खत्म होगी.
स्वास्थ्य विभाग ने सीएम के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया. इसमें बताया गया कि आने वाले पांच सालों में इन ड्रग वेयर हाउस को 75 जनपदों में संचालित किया जाएगा. यूपी में दो सालों में 25 ड्रग वेयर हाउस का लोकार्पण किया जाएगा. इसमें रायबरेली, सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, औरैया, फर्रुखाबाद और संभल आदि जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, पांच अवैध निर्माण सील
वहीं, डीजीएमई डॉ. एनसी प्रजापति ने बताया कि यूपी स्वास्थ्य मामले में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि जनपदीय ड्रग वेयर हाउस में दवाओं की आपूर्ति की देखरेख सीधे लखनऊ से होगी. इसका एक मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार होगा जिससे हर दवा की खपत और स्टॉक की मॉनिटरिंग की जा सकेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप