लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने मंगलवार को कार्यों की समीक्षा की. कर्मचारियों की समीक्षा वर्चुअल मीटिंग के जरिए की गई. मीटिंग में डीआरएम ने लापरवाही बरतने वालों की जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि 7 दिन के अंदर अपना रवैया सुधार लें.
सकपका गए कर्मचारी
दरअसल, डॉ मोनिका अग्निहोत्री की कार्यप्रणाली लखनऊ मंडल के पूर्व में रहे मंडल रेल प्रबंधकों से अलग है. डीआरएम खुद हर मौके पर उपस्थित रहती हैं. साथ ही मंडल में चल रहे कार्यों की सभी जानकारी लेती रहती हैं. ऐसे में मंगलवार को वह सेफ्टी से जुड़े कामों में लगे सुपरवाइजर और टीआई की वर्चुअल मीटिंग ले रही थीं. जहां उन्होंने अपने प्रशासनिक अनुभव का परिचय दिया. इस दौरान उन्होंने जब सुपरवाइजर व टीआई से कोरोना में किए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा तो वह सकपका गए. उन्होंने पिछले महीने किए गए निरीक्षण की बात कही.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
इस दौरान डीआरएम ने कहा कि अग्निशमन यंत्रों और बालू की बाल्टियों की जांच करना ही केवल आपकी जिम्मेदारी नहीं है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपनी कार्यप्रणाली बेहतर करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले वह रेलवे बोर्ड और कमर्शियल विभाग में रही हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे सेफ्टी से जुड़े कार्यों में किसी भी तरीके की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.