कौशांबी: जिले में आबकारी विभाग में तैनात एक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गुरुवार को उसका शव कमरे के अंदर मिला. कर्मचारियों को इसकी जानकारी तब हुई, जब चालक ड्यूटी पर नहीं गया. विभाग के कर्मचारी कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने चालक का शव चारपाई पर पड़ा देखा. कर्मचारियों ने आबकारी अधिकारियों और पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया.
क्या है पूरी घटना
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की है. जनपद संत रविदास नगर के रहने वाले घर्मदास पाल कौशांबी में आबकारी विभाग में ड्राइवर की पोस्ट पर तैनात थे. वे नगर पालिका मंझनपुर में किराये का कमरा लेकर रहते थे. बुधवार को ड्यूटी के बाद वह अपने कमरे में चले गए. गुरुवार की सुबह जब ड्राइवर धर्मराज पाल ड्यूटी पर नहीं आए तो आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें फोन कर बुलाना चाहा, लेकिन कर्मचारियों का फोन रिसीव नहीं हुआ, जिसके बाद चिंतित कर्मचारी धर्मदास पाल के कमरे में पहुंचे, जहां पर कमरा का दरवाजा अंदर से बंद था और बुलाने पर अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें:- फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
कर्मचारियों ने पूरे मामले की जानकारी आबकारी अधिकारी और मंझनपुर पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद आबकारी अधिकारी और मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़ा गया, जिसके बाद अंदर का नजारा देखकर सभी लोग दंग रह गए.
मृत अवस्था मे मिला कर्मचारी
कमरे का दरवाजा तोड़े जाने के बाद कर्मचारियों ने देखा कि धर्मदास पाल मृत अवस्था में पड़े हुए थे. कर्मचारियों ने इस पूरे मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी. इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी मंझनपुर मुख्यालय आ गए.
बीमार रहता था मृतक ड्राइवर
आबकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की मानें तो मृतक ड्राइवर धर्मदास पाल कई बीमारियों से ग्रसित था, जिसके कारण वह आए दिन बीमार रहा करता था. कर्मचारियों के मुताबिक, मृतक को हार्ट और बीपी की बीमारी की शिकायत थी. पुलिस को शक है कि मृतक ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.
आबकारी विभाग के चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. उसका शव कमरे के अंदर मिला है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-समर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक