लखनऊ : नौशाद संगीत डेवलपमेंट सोसाइटी की तरफ से राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में नौशाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सहयोग से आयोजित किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अम्मार रिजवी मौजूद रहे. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में रंगमंच की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले लोग मौजूद रहे.
इस सम्मान समारोह में नौशाद सम्मान 2019 के नाम से लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अटल पथ के नाम से नाटय प्रस्तुतीकरण करने का काम किया गया. जिसमें नई पीढ़ी के लोगों को अटल बिहारी वाजपेई के विचारों और उनकी कविताएं से रूबरू कराने का काम किया गया. नाट्य रूपांतरण के माध्यम से लोगों के सामने अटल बिहारी वाजपेई के विचारों को रखा गया. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे नवाब मसूद अब्दुल्लाह ने बताया कि इस किरदार में ढ़लने के लिए उन्होंने 35 साल बाद अपनी मूंछे कटवाई है और बीते कई दिनों से इस किरदार को करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.