लखनऊः डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी में फेल छात्र 23 जनवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं. यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने बताया कि विशेष शिक्षा संकाय के तहत शैक्षणिक सत्र 2019-20 में बीएड, एमएड और डीएड (एचआई) पाठ्यक्रमों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर में 2 से अधिक विषयों में फेल इच्छुक छात्र 23 जनवरी तक प्रार्थना पत्र जमा कर सकते हैं.
श्रवण बाधितार्थ विभाग में जमा करना होगा प्रार्थना पत्र
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अमित कुमार सिंह के मुताबिक पंजीकरण के लिए इच्छुक छात्र अपना प्रार्थना पत्र सभी विषय की फीस की रसीद की छाया प्रति और रिजल्ट की छायाप्रति के साथ विभागाध्यक्ष श्रवण बाधितार्थ विभाग के कार्यालय में जमा करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात दोबारा पंजीकरण के लिए मिले प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा.