लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के घटक संस्थान ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव के. गौतम राजपूत को अगले तीन साल के लिए नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट भारत सरकार के अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा स्थापित कला के क्षेत्र में उच्च स्तरीय संस्थानों में से एक है. डॉ. संजीव एक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार है. जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से 1998 चित्रकला में स्वर्ण पदक प्राप्त कर पूर्ण किया था. वो पिछले 25 वर्षों से लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर के कला के फील्ड में काम कर रहे है. इनके अनेक चित्रों के लिए संजीव को 2001 में ललित कला अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार नई दिल्ली व इसी वर्ष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार थाईलैंड बैंकॉक में प्राप्त हुआ.
डॉ. संजीव के गौतम अपने फील्ड में सबसे कम उम्र के ऐसे कलाकार हैं. जिन्होंने अपनी 23 वर्ष के अल्प आयु में ही दो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले युवा कलाकार के रूप में जाने जाते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में नियुक्त होने से पहले डॉ. संजीव के गौतम 2007 से 2016 तक दृश्य कला संकाय बीएचयू वाराणसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य कर चुके है. वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट्स के विभाग अध्यक्ष पद पर कार्यरत है.
डॉ. संजीव के. गौतम पूर्व में भी देश के अनेक प्रतिष्ठित कला संस्थान जैसे ललित कला अकादमी नई दिल्ली, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली आदि महत्वपूर्ण संस्थाओं में सदस्य के रूप में नामित रहे हैं. उनके चित्रों में प्रमुख रूप से भारतीय कला संस्कृति, प्रकृति प्रेम के साथ-साथ मानव के अनेक-अनेक संवेदनाओं से उत्प्रोत चित्र अत्यंत ही रोचक विषय वस्तु एवं रंग संयोजन से पूर्ण किया हुआ दिखाई देता है.
यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शताब्दी समारोह का आयोजन
अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर से प्रेरित होकर छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली