ETV Bharat / state

सोनभद्र में सोना की खुदाई के लिए नीलामी की जल्द शुरू होगी प्रक्रिया: खनिज निदेशक - भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश के खनिज विभाग के निदेशक व सचिव डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार देर शाम एक बयान जारी किया. इस बयान में बताया गया है कि सोनभद्र जिले में सोन पहाड़ी में सोने की खदान मिलने के बाद अब खुदाई का काम जल्द ही शुरू हो सकेगा.

etv bharat
डॉ. रोशन जैकब.
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:40 PM IST

लखनऊ: सोनभद्र जिले में सोन पहाड़ी में सोने की खदान मिलने के बाद अब खुदाई का काम जल्द ही शुरू हो सकेगा. खुदाई से पहले खनन क्षेत्र की नीलामी की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के खनिज विभाग की तरफ से जल्द शुरू होने की उम्मीद विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब की तरफ से जताई गई है.

खनिज विभाग के निदेशक ने जारी किया बयान.
उत्तर प्रदेश के खनिज विभाग के निदेशक व सचिव डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार देर शाम एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया है कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण लखनऊ के तरफ से सोनभद्र के सोन पहाड़ी क्षेत्र में महाकौशल समूह की फ्लाइट चट्टानों के क्वार्टर वेन के अंतर्गत 52806.25 टन अयस्क संसाधन का आकलन किया गया है, जिसमें स्वर्ण धातु की मात्रा 3.03 ग्राम प्रति टन है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा इस अन्वेषण की यूएनएफसी मानक की G3 स्तर की रिपोर्ट भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई है.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने बांदा, झांसी के डीएम समेत 13 आईएएस अफसरों का किया तबादला

विभाग के निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने बताया है कि भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र की मिली अन्वेषण रिपोर्ट के संबंध में नीलामी संबंधी कार्रवाई के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ से गठित टीम द्वारा अन्वेषण किए गए क्षेत्र की भूमि से संबंधित आख्या भी निदेशालय को प्राप्त हुई है. उक्त रिपोर्ट के संबंध में जिलाधिकारी सोनभद्र से भूमि संबंधी आख्या प्राप्त की जा रही है. इसके बाद संबंधित खनन क्षेत्र को भू-राजस्व मानचित्र पर अंकित कर खनन के उपयुक्त क्षेत्र की आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए नीलामी की जाएगी.

लखनऊ: सोनभद्र जिले में सोन पहाड़ी में सोने की खदान मिलने के बाद अब खुदाई का काम जल्द ही शुरू हो सकेगा. खुदाई से पहले खनन क्षेत्र की नीलामी की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के खनिज विभाग की तरफ से जल्द शुरू होने की उम्मीद विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब की तरफ से जताई गई है.

खनिज विभाग के निदेशक ने जारी किया बयान.
उत्तर प्रदेश के खनिज विभाग के निदेशक व सचिव डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार देर शाम एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया है कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण लखनऊ के तरफ से सोनभद्र के सोन पहाड़ी क्षेत्र में महाकौशल समूह की फ्लाइट चट्टानों के क्वार्टर वेन के अंतर्गत 52806.25 टन अयस्क संसाधन का आकलन किया गया है, जिसमें स्वर्ण धातु की मात्रा 3.03 ग्राम प्रति टन है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा इस अन्वेषण की यूएनएफसी मानक की G3 स्तर की रिपोर्ट भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई है.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने बांदा, झांसी के डीएम समेत 13 आईएएस अफसरों का किया तबादला

विभाग के निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने बताया है कि भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र की मिली अन्वेषण रिपोर्ट के संबंध में नीलामी संबंधी कार्रवाई के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ से गठित टीम द्वारा अन्वेषण किए गए क्षेत्र की भूमि से संबंधित आख्या भी निदेशालय को प्राप्त हुई है. उक्त रिपोर्ट के संबंध में जिलाधिकारी सोनभद्र से भूमि संबंधी आख्या प्राप्त की जा रही है. इसके बाद संबंधित खनन क्षेत्र को भू-राजस्व मानचित्र पर अंकित कर खनन के उपयुक्त क्षेत्र की आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए नीलामी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.