लखनऊ: उत्तर प्रदेश की भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक एवं सचिव डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि प्रदेश में स्थापित भट्ठों पर अन्य प्रांतों से आए हुए श्रमिक भी कार्य करते हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए ईट-भट्टों पर कार्यरत श्रमिकों को निर्धारित दूरी बनाकर रहने को कहा गया है.
डॉ. रोशन जैकब ने कहा है कि वर्तमान परिवेश में ऐसे सभी श्रमिक प्रदेश के अंदर या अन्य प्रदेशों में यात्रा नहीं कर पाने के कारण अपने ईंट-भट्टे के स्थान पर हैं. वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा मानकों के अंतर्गत निश्चित दूरी ( सोशल डिस्टेन्सिग) बनाकर पूर्व की भांति रहें.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ईंट-भट्टों पर कार्यरत श्रमिक उन्हीं स्थानों पर रह रहे हैं. भट्ठा मालिकों की तरफ से इनके भोजन आदि की व्यवस्था कराई जा रही है, लेकिन यह जानकारी शासन को मिली कि यह लोग निर्धारित दूरी पर नहीं रह रहे हैं. ऐसे में इनके लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि निर्धारित दूरी बनाकर ही रहे, जिससे संक्रमण से बचा जा सके.