ETV Bharat / state

AKTU के दीक्षांत समारोह के बीच हंगामे के आसार, NSUI ने किया एकेटीयू चलो अभियान का ऐलान - lucknow latest news

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) का 19वां दीक्षांत समारोह गुरुवार यानी कल आयोजित होगा. इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद समेत अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे.

AKTU के दीक्षांत समारोह के बीच हंगामे के आसार
AKTU के दीक्षांत समारोह के बीच हंगामे के आसार
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 11:03 PM IST

लखनऊ: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) का 19वां दीक्षांत समारोह हंगामेदार हो सकता है. असल में, यह दीक्षांत समारोह गुरुवार सुबह 10:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने एकेटीयू के छात्रों के समर्थन में एकेटीयू चलो अभियान की घोषणा कर दी है. इस छात्र संगठन की तरफ से छात्रों से सुबह 11:00 बजे एकेटीयू पहुंचने की अपील की गई है. एकेटीयू के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग के समर्थन में NSUI के कार्यकर्ता यहां पहुंच रहे हैं. एनएसयूआई यूपी सेंट्रल के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा की तरफ से यह अपील जारी की गई है.

राज्यपाल से लेकर कई गणमान्य होंगे शामिल
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को 19 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह गुरुवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. आयोजन विश्वविद्यालय के जानकीपुरम विस्तार स्थित परिसर में किया जा रहा है. इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद समेत अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. प्रोफेसर संजय गोविंद धांडे को इस समारोह में विशेष सम्मान दिया जाएगा.

एनएसयूआई यूपी सेंट्रल के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा का ट्वीट.
एनएसयूआई यूपी सेंट्रल के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा का ट्वीट.
यह है छात्रों की मांग
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से अपनी सेमेस्टर परीक्षा कराए जाने की घोषणा कर दी गई है. यह परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है. विश्वविद्यालय की तरफ से ऑफलाइन परीक्षाएं कराए जाने की घोषणा की गई है. जबकि, छात्र कोरोना संक्रमण और उसके नए वेरिएंट को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि पिछले सेमेस्टर में विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षाएं कराई थी. उसी तरह से इस बार परीक्षा क्यों नहीं कराई जा सकती? इसी मुद्दे को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है. इसी को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने एकेटीयू के छात्रों के समर्थन में एकेटीयू चलो अभियान की घोषणा की है.

लखनऊ: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) का 19वां दीक्षांत समारोह हंगामेदार हो सकता है. असल में, यह दीक्षांत समारोह गुरुवार सुबह 10:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने एकेटीयू के छात्रों के समर्थन में एकेटीयू चलो अभियान की घोषणा कर दी है. इस छात्र संगठन की तरफ से छात्रों से सुबह 11:00 बजे एकेटीयू पहुंचने की अपील की गई है. एकेटीयू के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने की मांग के समर्थन में NSUI के कार्यकर्ता यहां पहुंच रहे हैं. एनएसयूआई यूपी सेंट्रल के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा की तरफ से यह अपील जारी की गई है.

राज्यपाल से लेकर कई गणमान्य होंगे शामिल
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को 19 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. समारोह गुरुवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. आयोजन विश्वविद्यालय के जानकीपुरम विस्तार स्थित परिसर में किया जा रहा है. इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद समेत अन्य गणमान्य अतिथि शामिल होंगे. प्रोफेसर संजय गोविंद धांडे को इस समारोह में विशेष सम्मान दिया जाएगा.

एनएसयूआई यूपी सेंट्रल के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा का ट्वीट.
एनएसयूआई यूपी सेंट्रल के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा का ट्वीट.
यह है छात्रों की मांग
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से अपनी सेमेस्टर परीक्षा कराए जाने की घोषणा कर दी गई है. यह परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है. विश्वविद्यालय की तरफ से ऑफलाइन परीक्षाएं कराए जाने की घोषणा की गई है. जबकि, छात्र कोरोना संक्रमण और उसके नए वेरिएंट को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि पिछले सेमेस्टर में विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षाएं कराई थी. उसी तरह से इस बार परीक्षा क्यों नहीं कराई जा सकती? इसी मुद्दे को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है. इसी को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने एकेटीयू के छात्रों के समर्थन में एकेटीयू चलो अभियान की घोषणा की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.