लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने बीते दिनों हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह नतीजे गुरुवार देर शाम जारी किए गए हैं. अब पीएचडी में दाखिले के लिए परीक्षार्थियों को साक्षात्कार से गुजरना होगा. यह साक्षात्कार आगामी 4 मार्च से शुरू होंगे. विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, साक्षात्कार 4 से 6 मार्च के बीच कराए जाएंगे. साक्षात्कार सुबह 10:00 से डीन कार्यालय में होंगे. अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होने की हिदायत दी गई है.
20 फरवरी को हुआ था परीक्षा का आयोजन
बता दें, इस परीक्षा का आयोजन बीते 20 फरवरी को किया गया था. इसके लिए लगभग 448 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. प्रवेश परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये, जिसमें एक परीक्षा लखनऊ में एवं दूसरा परीक्षा केंद्र नोएडा में बनाया गया. लखनऊ केंद्र पर 313 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 243 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि नोएडा केंद्र पर 135 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 104 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे.