ETV Bharat / state

लखनऊ: हजारों यात्रियों को राहत देने अब सीतापुर रूट पर दौड़ेंगी डबल-डेकर ट्रेन

अब सीतापुर रूट पर जल्द ही डबल डेकर ट्रेन रफ्तार भरेगी. यात्रियों को बड़ी सौगात देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन प्लान भी तैयार कर रहा है. इससे तकरीबन 30 हजार यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी.

double decker train
डबल डेकर ट्रेन
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:14 AM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन दीपावली के बाद यात्रियों को बड़ी सौगात दे सकता है. इसके लिए प्लान भी तैयार किया जा रहा है. अगर सब कुछ सही रहा, तो सीतापुर रूट पर ट्रेन का संचालन भी शुरू होगा, जिससे तकरीबन 30 हजार यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी. इतना ही नहीं डबल-डेकर एक्सप्रेस को भी रूट पर चलाने के लिए ट्रायल शुरू किया जाएगा.

जल्द मिल सकती है हरी झंडी
पिछले साल जनवरी से सीतापुर और लखीमपुर रूट पर लाइनों के ब्रॉडगेज होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन इस साल मार्च माह में कोरोना वायरस के कारण इस रूट पर कई ट्रेनों का संचालन बंद हो गया, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत होने लगी. एक बार फिर से इस रूट पर ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी मिल सकती है. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. 130 साल पुराने इस रूट को तीन साल की कोशिश के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने मीटरगेज से ब्रॉडगेज किया. इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को लखीमपुर तक विस्तार दे दिया. इसे गोरखपुर लखीमपुर एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा था.

यात्रियों को चुकाना पड़ रहा ज्यादा किराया
दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल बताते हैं कि लखनऊ से सीतापुर के बीच बस से यात्रा करने पर यात्रियों को ₹100 से अधिक किराया खर्च करना पड़ रहा है. पैसेंजर ट्रेनों के प्रारंभ हो जाने से उनके किराए की काफी बचत होगी.

रूट पर पहली बार चलने को तैयार डबल-डेकर
लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार के बीच संचालित होने वाली डबल-डेकर एक्सप्रेस शीघ्र ही सीतापुर रूट पर दौड़ती हुई नजर आ सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ट्रेन को सीतापुर के रास्ते दिल्ली के लिए संचालित करने की तैयारी कर रहा है. अब ट्रेन का रूट पर ट्रायल शुरू होने का इंतजार है. डबल-डेकर चल जाने से इस रूट के यात्रियों को भी दिल्ली जाने के लिए बेहतर साधन उपलब्ध हो जाएगा.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन दीपावली के बाद यात्रियों को बड़ी सौगात दे सकता है. इसके लिए प्लान भी तैयार किया जा रहा है. अगर सब कुछ सही रहा, तो सीतापुर रूट पर ट्रेन का संचालन भी शुरू होगा, जिससे तकरीबन 30 हजार यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी. इतना ही नहीं डबल-डेकर एक्सप्रेस को भी रूट पर चलाने के लिए ट्रायल शुरू किया जाएगा.

जल्द मिल सकती है हरी झंडी
पिछले साल जनवरी से सीतापुर और लखीमपुर रूट पर लाइनों के ब्रॉडगेज होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन इस साल मार्च माह में कोरोना वायरस के कारण इस रूट पर कई ट्रेनों का संचालन बंद हो गया, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत होने लगी. एक बार फिर से इस रूट पर ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी मिल सकती है. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. 130 साल पुराने इस रूट को तीन साल की कोशिश के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने मीटरगेज से ब्रॉडगेज किया. इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को लखीमपुर तक विस्तार दे दिया. इसे गोरखपुर लखीमपुर एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा था.

यात्रियों को चुकाना पड़ रहा ज्यादा किराया
दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल बताते हैं कि लखनऊ से सीतापुर के बीच बस से यात्रा करने पर यात्रियों को ₹100 से अधिक किराया खर्च करना पड़ रहा है. पैसेंजर ट्रेनों के प्रारंभ हो जाने से उनके किराए की काफी बचत होगी.

रूट पर पहली बार चलने को तैयार डबल-डेकर
लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार के बीच संचालित होने वाली डबल-डेकर एक्सप्रेस शीघ्र ही सीतापुर रूट पर दौड़ती हुई नजर आ सकती है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ट्रेन को सीतापुर के रास्ते दिल्ली के लिए संचालित करने की तैयारी कर रहा है. अब ट्रेन का रूट पर ट्रायल शुरू होने का इंतजार है. डबल-डेकर चल जाने से इस रूट के यात्रियों को भी दिल्ली जाने के लिए बेहतर साधन उपलब्ध हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.