ETV Bharat / state

शव को नोच रहे थे कुत्ते, घर के बाहर मिला दूसरी महिला का शव - lucknow latest news

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालत बद से बदतर हो चुकी है. राजधानी में दो अलग-अलग भयभीत करने वाले मामले सामने आए हैं. एक इलाके में डरा देने वाली तस्वीरें देखने को मिली, जहां एक महिला के शव को कुत्ते नोच रहे थे. वहीं दूसरी जगह घर के बाहर एक महिला का शव पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालत खराब.
लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालत खराब.
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:54 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना से हालात इतने खराब है कि मृतकों के शव को कुत्ते नोच रहे हैं. यह मामला मड़ियांव इलाके के भरत नगर का बताया जा रहा है. वहीं दूसरा एक मामला गोमती नगर का सामने आया है, जहां एक कोरना पॉजिटिव पार्षद ने मदद करते हुए घर के बाहर पड़े एक बुजुर्ग महिला के शव को कड़ी मशक्कत के बाद घर में रखवाया. मड़ियांव में महिला का शव 3 दिन से घर में पड़ा हुआ था. घर के अंदर पड़े हुए शव को कुत्ते नोच रहे थे. शव क्षत-विक्षत पड़ा था. दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद नगर निगम की मदद से उस शव को वहां से हटाया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक मड़ियांव इलाके के भरत नगर में सविता नामक महिला घर में अकेली रहती थी. मकान में तीन किरायेदार भी रहते थे. जो गांव गए हुए थे. बुधवार को तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस जब वहां मौके पर पहुंची, तो कुत्ते शव को नोच रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 साल पहले मृतक के पति की मौत हो चुकी है. नगर निगम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि कोविड व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विवेक खंड गोमती नगर की है दूसरी घटना
दूसरी घटना लखनऊ के विवेक खंड गोमती नगर की है. यहां बुधवार को कोरोना की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. हालांकि महिला के पति कोरोना से संक्रमित नहीं हैं, लेकिन वह घर पर आइसोलेट हैं. महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारी विवेक खंड 4 पहुंचे और उसके शव को घर के बाहर छोड़कर चले गए. काफी देर तक महिला का शव बाहर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने मैथिली शरण वार्ड के पार्षद दिलीप कुमार श्रीवास्तव को इसकी जानकारी दी. पार्षद खुद संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके बावजूद पार्षद ने प्रयास कर किसी तरह शव को घर के भीतर रखवाया. पार्षद ने बताया कि महिला का एक बेटा अमेरिका में रहता है. बेटे के आने के बाद ही पूरी जानकारी हो पाएगी.

पढ़ें- श्मशान घाट पर घमासान, अंतिम संस्कार के लिये परिजन परेशान

लखनऊ: राजधानी में कोरोना से हालात इतने खराब है कि मृतकों के शव को कुत्ते नोच रहे हैं. यह मामला मड़ियांव इलाके के भरत नगर का बताया जा रहा है. वहीं दूसरा एक मामला गोमती नगर का सामने आया है, जहां एक कोरना पॉजिटिव पार्षद ने मदद करते हुए घर के बाहर पड़े एक बुजुर्ग महिला के शव को कड़ी मशक्कत के बाद घर में रखवाया. मड़ियांव में महिला का शव 3 दिन से घर में पड़ा हुआ था. घर के अंदर पड़े हुए शव को कुत्ते नोच रहे थे. शव क्षत-विक्षत पड़ा था. दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद नगर निगम की मदद से उस शव को वहां से हटाया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक मड़ियांव इलाके के भरत नगर में सविता नामक महिला घर में अकेली रहती थी. मकान में तीन किरायेदार भी रहते थे. जो गांव गए हुए थे. बुधवार को तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस जब वहां मौके पर पहुंची, तो कुत्ते शव को नोच रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 साल पहले मृतक के पति की मौत हो चुकी है. नगर निगम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि कोविड व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विवेक खंड गोमती नगर की है दूसरी घटना
दूसरी घटना लखनऊ के विवेक खंड गोमती नगर की है. यहां बुधवार को कोरोना की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. हालांकि महिला के पति कोरोना से संक्रमित नहीं हैं, लेकिन वह घर पर आइसोलेट हैं. महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारी विवेक खंड 4 पहुंचे और उसके शव को घर के बाहर छोड़कर चले गए. काफी देर तक महिला का शव बाहर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने मैथिली शरण वार्ड के पार्षद दिलीप कुमार श्रीवास्तव को इसकी जानकारी दी. पार्षद खुद संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके बावजूद पार्षद ने प्रयास कर किसी तरह शव को घर के भीतर रखवाया. पार्षद ने बताया कि महिला का एक बेटा अमेरिका में रहता है. बेटे के आने के बाद ही पूरी जानकारी हो पाएगी.

पढ़ें- श्मशान घाट पर घमासान, अंतिम संस्कार के लिये परिजन परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.