ETV Bharat / state

...ये हैं खतरनाक नस्ल के डॉग, पल भर में ले सकते हैं दुश्मन की जान - gomti river front

राजधानी लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट पर 5 से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए सेना के जवानों ने रिवर फ्रंट पर रिहर्सल शुरू कर दिया है. शुक्रवार को डॉग डेमो टीम ने खतरनाक नस्ल के डॉगों के साथ रिहर्सल किया.

etv bharat
5 से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का होगा आयोजन.
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 9:57 AM IST

लखनऊ: गोमती रिवरफ्रंट पर 5 से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन होगा. डिफेंस एक्सपो में मार्कोस कमांडो पानी के अंदर अपने हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे तो वहीं जमीन पर भी कई तरह के करतब देखने को मिलेंगे. सेना के जवानों ने रिवर फ्रंट पर रिहर्सल शुरू कर दिया है. शुक्रवार को डॉग डेमो टीम ने खतरनाक नस्ल के डॉगों के साथ रिहर्सल किया. ये ऐसे डॉग हैं, जो दुश्मन को देख लें तो वहां से जिंदा वापस लौटने ही न दें.

जानकारी देते संवाददाता.
युद्ध स्तर पर किया जा रहा अभ्यास
बता दें कि डिफेंस एक्सपो में लाइव डेमोंसट्रेशन के दौरान किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए युद्ध स्तर पर अभ्यास किया जा रहा है. डॉग डेमो टीम ने गोमती रिवरफ्रंट पर खतरनाक डॉगों के साथ अभ्यास किया. यह ऐसे डॉग हैं, जो अपने मालिक के इशारे पर चलते, भागते, कूदते, उछलते और दुश्मन पर वार करते हैं. साथ ही मना करने पर मान भी जाते हैं.


दुश्मन के लिए काल हैं ये डॉग

इन्हें इस तरह से प्रशिक्षित किया गया है कि मालिक का एक इशारा इनके लिए आदेश होता है. ऐसा ही दृश्य रिहर्सल के दौरान खतरनाक नस्ल के जर्मन शेफर्ड और लैबराडोर नस्ल के डॉग ने दिखाया. हर्डल रेस में भी किसी भी बाधा को पार करते हुए वापस लौटना. साथ ही कोई दुश्मन अगर खतरनाक हरकत को अंजाम देना चाहे तो उसे मौके पर ही पूरी तरह तबाह कर देने में ये माहिर होते हैं.


डिफेंस एक्सपो में दिखाएंगे अपनी करतब

इन डॉगों के दांतों की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि दुश्मन को खींचते हुए जमीन पर गिरा देते हैं और तब तक जबड़े में जकड़े रहते हैं, जब तक दुश्मन की सांसे न थम जाएं. रिहर्सल में डॉगों का ऐसा कारनामा देख वहां पर जमा लोग हैरान रह गए. इन खतरनाक डॉगों का शो डिफेंस एक्सपो में देखने को मिलेगा.

लखनऊ: गोमती रिवरफ्रंट पर 5 से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन होगा. डिफेंस एक्सपो में मार्कोस कमांडो पानी के अंदर अपने हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे तो वहीं जमीन पर भी कई तरह के करतब देखने को मिलेंगे. सेना के जवानों ने रिवर फ्रंट पर रिहर्सल शुरू कर दिया है. शुक्रवार को डॉग डेमो टीम ने खतरनाक नस्ल के डॉगों के साथ रिहर्सल किया. ये ऐसे डॉग हैं, जो दुश्मन को देख लें तो वहां से जिंदा वापस लौटने ही न दें.

जानकारी देते संवाददाता.
युद्ध स्तर पर किया जा रहा अभ्यास
बता दें कि डिफेंस एक्सपो में लाइव डेमोंसट्रेशन के दौरान किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए युद्ध स्तर पर अभ्यास किया जा रहा है. डॉग डेमो टीम ने गोमती रिवरफ्रंट पर खतरनाक डॉगों के साथ अभ्यास किया. यह ऐसे डॉग हैं, जो अपने मालिक के इशारे पर चलते, भागते, कूदते, उछलते और दुश्मन पर वार करते हैं. साथ ही मना करने पर मान भी जाते हैं.


दुश्मन के लिए काल हैं ये डॉग

इन्हें इस तरह से प्रशिक्षित किया गया है कि मालिक का एक इशारा इनके लिए आदेश होता है. ऐसा ही दृश्य रिहर्सल के दौरान खतरनाक नस्ल के जर्मन शेफर्ड और लैबराडोर नस्ल के डॉग ने दिखाया. हर्डल रेस में भी किसी भी बाधा को पार करते हुए वापस लौटना. साथ ही कोई दुश्मन अगर खतरनाक हरकत को अंजाम देना चाहे तो उसे मौके पर ही पूरी तरह तबाह कर देने में ये माहिर होते हैं.


डिफेंस एक्सपो में दिखाएंगे अपनी करतब

इन डॉगों के दांतों की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि दुश्मन को खींचते हुए जमीन पर गिरा देते हैं और तब तक जबड़े में जकड़े रहते हैं, जब तक दुश्मन की सांसे न थम जाएं. रिहर्सल में डॉगों का ऐसा कारनामा देख वहां पर जमा लोग हैरान रह गए. इन खतरनाक डॉगों का शो डिफेंस एक्सपो में देखने को मिलेगा.

Intro:ये हैं खतरनाक नस्ल के डॉगीज जो दुश्मन को पल भर में सुला सकते हैं मौत की नींद

लखनऊ। गोमती रिवरफ्रंट पर वाले पांच से नौ फरवरी तक आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो में जहां मार्कोस पानी के अंदर अपने हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे, वहीं जमीन पर भी यहां कई तरह के करतब देखने को मिलेंगे। इसके लिए सेना के जवानों ने रिवर फ्रंट पर रिहर्सल शुरू कर दी है। शुक्रवार को डॉग डेमो टीम ने यहां पर खतरनाक नस्ल के डॉगीज के साथ रिहर्सल किया। ऐसे डॉगीज हैं जो दुश्मन को देख लें तो वहां से जिंदा वापस लौटने ही न दें।


Body:डिफेंस एक्सपो में लाइव डेमोंसट्रेशन के दौरान किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए युद्ध स्तर पर अभ्यास किया जा रहा है। डॉग डेमो टीम ने गोमती रिवरफ्रंट पर खतरनाक डॉग्स के साथ अभ्यास किया। यह ऐसे डॉगीज हैं जो अपने मालिक के इशारे पर चलते हैं, भागते हैं, कूदते हैं, उछलते हैं, दुश्मन पर वार करते हैं। मना करने पर मान जाते हैं। इन्हें इस तरह से प्रशिक्षित किया गया है कि मालिक का एक इशारा उनके लिए आदेश हो। ऐसा ही दृश्य रिहर्सल के दौरान खतरनाक नस्ल के जर्मन शेफर्ड और लैबराडोर नस्ल के डॉगीज ने दिखाया। हर्डल रेस में भी किसी भी बाधा को पार करते हुए वापस लौटना और कोई दुश्मन अगर खतरनाक हरकत को अंजाम देना चाहे तो उसे मौके पर ही पूरी तरह तबाह कर देना। दांतो की पकड़ इतनी मजबूत कि दुश्मन को खींचते हुए जमीन पर गिरा दे और तब तक जबड़े में जकड़े रहे जब तक दुश्मन की सांसे ना थम जाएं। रिहर्सल में डॉगीज का ऐसा कारनामा देख वहां पर जमा लोग हैरान रह गए। इन खतरनाक डॉगीज का शो डिफेंस एक्सपो में लोगों को देखने को मिलेगा।




Conclusion:डिफेंस एक्सपो में शहरवासियों को ऐसे- ऐसे हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिलेंगे जो उन्होंने जिंदगी में कभी नहीं देखे होंगे। फिर चाहे गोमती नदी के अंदर नेवी के जवानों का करतब हो, पानी पर तैरते हुए टैंक और एयरक्राफ्ट से पानी में कूदते हुए जवान और लोगों की रक्षा करते हुए जवानों के दांतो तले उंगली दवा लेने वाले करनामें। जवानों का जोश और जज्बा देखकर निश्चित तौर पर लोगों को अपनी सेना पर गर्व होगा।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.