लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के महिला कैलाश छात्रावास में गुरुवार की रात एक छात्रा को परिसर के अंदर ही कुत्ते ने काट लिया. गंभीर रूप से घायल होने पर छात्रा को छात्रावास प्रशासन द्वारा नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार कराया गया. कुत्ते के हमले की घटना के बाद छात्रावास में रह रहीं करीब 700 छात्राएं अपनी सुरक्षा व छात्रावास परिसर में कुत्ता पालने का विरोध करने लगीं. विरोध कर रही छात्राओं का कहना था कि 'छात्रावास परिसर में नियम विरुद्ध कुत्ता पाला जा रहा है, जो आए दिन किसी न किसी छात्रा पर हमला कर देता है. इसको लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन व चीफ प्रोवोस्ट से शिकायत की गई थी, लेकिन छात्राओं की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया.
छात्रावास के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10:30 बजे छात्रावास के ब्लॉक नंबर दो की रहने वाली एक छात्रा छात्रावास के अंदर ही टहल रही थी. इसी दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर के कमरे के बाहर उनका पालतू कुत्ता खुला घूम रहा था. छात्राओं का कहना है कि कुत्ते को खुला देखकर पीड़ित छात्रा डर गई और चिल्ला कर भागने लगी, जिसके बाद कुत्ते ने उसे दौड़ाकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई. मामले की सूचना जैसे छात्रावास की दूसरी छात्राओं तक पहुंची, सभी आक्रोशित हो गईं और परिसर के अंदर ही हंगामा शुरू कर दिया. छात्राओं की मांग थी कि पालतू कुत्ते को परिसर से बाहर किया जाए, वह आए दिन छात्राओं पर हमला करता है. जिसके बाद अधिकारियों ने छात्राओं को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. किसी तरह रात करीब 2:30 बजे जाकर छात्राएं शांत हुईं और अपने-अपने कमरों में वापस गईं. हंगामा कर रही छात्राओं का कहना था कि असिस्टेंट प्रोवोस्ट का कुत्ते ने करीब एक साल पहले भी एक छात्रा को दौड़ा लिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वह करीब एक साल बाद भी अभी तक ठीक नहीं हो पाई है.'
ज्ञात हो कि इससे पहले भी असिस्टेंट प्रोवोस्ट के कुत्ता पालने को लेकर छात्रावास में हंगामा हो चुका है. करीब तीन महीना पहले भी छात्रावास में छात्रा के कुत्ते के काटने की शिकायत सामने आई थी. उस समय विश्वविद्यालय प्रशासन ने असिस्टेंट प्रोवोस्ट को उनके घर भेज दिया था, ताकि मामला शांत हो जाए, लेकिन दोबारा फिर जब वह छात्रावास में रहने आईं तो अपने कुत्ते को साथ लेती आईं. इस पूरे मामले पर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोवोस्ट को उनके पद से हटा दिया गया है, साथ ही उन्हें तत्काल ही छात्रावास खाली करा लिया गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 5 घायल