लखनऊ: किंग जाॅर्ज मेडिकल काॅलेज (केजीएमयू) में नौकरी की आस में बैठे डॉक्टर और प्रशिक्षित नर्सों के लिए खुशखबरी है. केजीएमयू में छह साल बाद 234 पदों पर डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ की भर्ती होगी. कार्यपरिषद ने भर्ती पर मुहर लगाकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वहीं, कोरोनो मामले बढ़ने पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
नर्स और डाॅक्टर के 234 पद भरे जाएंगे: किंग जाॅर्ज मेडिकल काॅलेज (केजीएमयू) में 4500 बेड हैं. हर दिन ओपीडी में चार से पांच हजार मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. 450 डॉक्टरों पर मरीजों को देखने के साथ छात्रों के क्लास की भी जिम्मेदारी है. मरीजों की संख्या के मुकाबले डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की कमी है. खासकर नर्सों की भर्ती छह साल से नहीं हुई. ऐसे में कुल 234 पदों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. इसमें 198 पद डॉक्टर के हैं. इसमें मेडिकल और दंत संकाय के डॉक्टरों के पद भी शामिल हैं. 36 पद नर्सिंग स्टाफ के होंगे.
कोरोना को लेकर अलर्ट: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना केस बढ़ने को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ओपीडी व इमरजेंसी में मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़े-केजीएमयू में नौकरी के नाम पर 10 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
कोविड प्रोटोकॉल पालन के निर्देश: सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जांच की संख्या बढ़ाई जाए. इमरजेंसी में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच कराएं. जांच के बाद ही वार्ड में मरीज को शिफ्ट किया जाए. इमरजेंसी में जांच संग इलाज में लापरवाही न बरती जाए. बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय समेत दूसरे अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप