लखनऊः राजधानी में दिवाली (Diwali in Lucknow) के मौके पर सड़क के किनारे मिट्टी के बर्तन व दीये बेचने वाले दुकानदारों से बदतमीजी कर उनके सामान तोड़ने वाली महिला डॉक्टर अंजु मौर्या (Dr. Anju Maurya) के खिलाफ गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस वायरल वीडियो (video viral) के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
गोमती नगर थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला डॉक्टर अंजु मौर्या सड़क किनारे मिट्टी के बर्तनों की दुकान लगाए हुए लोगों के साथ अभद्रता कर उनके मिट्टी के बर्तनों को डंडे से तोड़ रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अभद्रता करने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ तीखे कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जहां एक और दीपावली के पर्व के मौके पर लोग मिलजुलकर खुशियां बांटते हैं. वहीं, महिला डॉक्टर द्वारा इस तरह का कृत्य अफसोस जनक है.
गोमतीनगर थाना (gomtinagar police station) इंस्पेक्टर के दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दुकानदार के बर्तन व दीये तोड़ने वाली महिला डॉक्टर अंजू मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मामले को संज्ञान में लिया गया था. इस मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में सात साल की मासूम से रेप, आरोपी किशोर गिरफ्तार