लखनऊ: प्रदेश में होली की तैयारियां जोरों पर है. लोग बाजार पहुंचकर रंग और गुलाल खरीद रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए सभी जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत होली में पानी के रंगों से परहेज और एक दूसरे से नमस्ते करने को कहा गया है.
लखनऊ में होली के त्योहार और कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में अतिरिक्त बेड, डॉक्टर, स्ट्रेचर की व्यवस्था कर ली गई है. सभी अस्पतालों को अलर्ट भी कर दिया है.
बदायूं में कोरोना को देखते हुए सीएमएस ने लोगों से गीली होली नहीं खेलने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस ठंडे तापमान में ज्यादा सक्रिय हो जाता है इसलिए इस बार सूखे रंग यानी गुलाल की होली खेलें.
हाथरस में कोरोना वायरस को देखते हुए सांसद राजवीर ने लोगों से गले मिलने से परहेज करने को कहा है. उन्होंने लोगों से हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से कोरोना वायरस से भी बचा जा सकता है और पुरानी परंपरा भी याद रहेगी.
इसे भी पढ़ें-'आया आया कोरोना होली'... 'बच के रहिया होली में'