लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी प्रणाली लागू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. वहीं इस प्रणाली का प्रभाव भी दिखने लगा है. इसी सिलसिले में मंगलवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को एक पत्र लिखा है.
कलेक्ट्रेट की सुरक्षा पर लिखा लेटर
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद कलेक्ट्रेट की सुरक्षा पर लेटर लिखा है. उन्होंने लेटर में लिखा कि कलक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी लिखा कि कलेक्ट्रेट परिसर में 12 कोर्ट की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए पुलिस सुरक्षा को हटाया गया है. सुरक्षा हटाने के बाद कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लिखा कि कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी और माल खाने की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है. लिहाजा समय पर उचित कार्रवाई करें. बता दें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सुरक्षा समिति के मुखिया हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में अधिष्ठाता मंडल का पुनर्गठन