लखनऊ: आउटर रिंग रोड एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्रगति एवं कार्याें की रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने समीक्षा की. बैठक में सदभाव , डीआरडीए कम्पनी के पदाधिकारी, उत्कर्ष शुक्ला मैनेजर टेक्निकल NHAI एवं पीएनसी के अधिकारी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने बताया कि 0-32 किमी का वह भाग जो PNC बना रहा है उसके 0-12 किमी भाग की प्रगति 50 फीसदी है और 12-24 किमी. भाग की प्रगति लगभग 35 फीसदी है, जबकि अंतिम भाग 24-32 किमी. की प्रगति अत्यन्त कम केवल 12 फीसदी है.
इतने फीसदी पूरा हुआ कार्य
संज्ञान में आया कि PNC को कुल 61 लाख घन मीटर के सापेक्ष 32 लाख घन मीटर की परमीशन दी जा चुकी है. जबकि उन्होंने केवल 245 लाख घन मीटर ही मिट्टी अभी डाली है. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को शीघ्र एवं त्वरित गति से करने के लिए निर्देशित किया. जिन बिन्दुओं पर सीमांकन की समस्या है, वहां जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर आपस में समन्वय कर समाधान कराए.
सीतापुर रोड के मध्य कार्य प्रगति पर
सदभाव कम्पनी के पदाधिकारियों ने बताया कि 32 से 64.9 किमी के मध्य बेहटा निकट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से सीतापुर रोड के मध्य कार्य प्रगति पर है, जिसमें 32 से 37 किमी तक 42 फीसदी, 37 से 42 किमी तक 35 फीसदी 42 से 43 किमी तक 5 फीसदी और 43 से 55 किमी के मध्य 56 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. 56 से 64.9 किमी के मध्य 76 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि किमी 64.9 से 78 किमी के मध्य कार्यदायी कंपनी ने लगभग 90 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-यूपीडा के सीईओ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण
डीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शेष कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कुर्सी रोड स्थित विद्युत सबस्टेशन से जाने वाली लाईन को शिफ्ट करने के लिए एमडी मध्यांचल को निर्देशित किया है. ये लाइन डायवर्ट की गई है. फ्लाईओवर के लॉचिंग के लिए थाना गुडंबा क्षेत्र पर उक्त स्थल पर मार्ग डायवर्जन के लिए पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा, यदि निर्माण कार्य में लापरवाही और उदासीनता पायी जाएगी तो कार्यदायी संस्था पर कड़ी कार्रवाई की होगी.