लखनऊ : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य अलीगंज का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जिलाधिकारी ने आरआरटी टीम और कोविड 19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेषकर सर्विलांस, डोर-टू-डोर सर्वे, कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग, होम आईसोलेशन के सत्यापन इत्यादि के संबंध में जानकारी हासिल की.
साथ ही RRT टीमों के कार्यों का सत्यापन भी किया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी RRT टीम ज़्यादा से ज़्यादा कांटैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और दवा वितरण कराना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने अलीगंज क्षेत्र में आरआरटी टीमों द्वारा डोर-टू-डोर ट्रैकिंग अभियान की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि दवा वितरण में शिथिलता पाए जाने पर RRT टीमों की जवाबदेही होगी.
संक्रमण की चेन को तोड़ना बहुत जरूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए. इसके लिए आवश्यक है कि जो भी कोरोना रोगी पाए जाएं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग और ट्रैकिंग शत प्रतिशत करा ली जाए. आरआरटी टीमों द्वारा अभियान के दौरान पाए गए रोगियों को मौके पर ही मेडिसिन किट भी दे दी जाय ताकि अन्य रोगियों को होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. इस कार्य में लापरवाही पर आरआरटी टीमों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी को शराब कारोबारी ने लिखा पत्र, दुकानें खोलने की मांगी इजाजत
निगरानी समिति के सहयोग से गांव को किया जाए कवर
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ ही विशेष तौर पर प्रत्येक गांव में लगाई गई आरआरटी टीमों द्वारा निगरानी समिति के सहयोग से कवर किया जाए. विशेषकर बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग के साथ ही आवश्यकतानुसार क्वारंटीन करने की कार्रवाई की जाए. इससे एक ओर संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा, वहीं होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं और परामर्श भी प्राप्त हो सकेगा. बताया कि निरंतर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते जनपद लखनऊ में पॉजिटिविटी रेट अपेक्षाकृत काफी कम हो चुका है. ऐसे में यह आवश्यक है कि टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज करने के साथ ही लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के विषय में भी जागरूक किया जाए.
रोगियों का वेरिफिकेशन कर रही हैं टीमें
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो RRT टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और होम आईसोलेशन वाले रोगियों का वेरिफिकेशन कर रही हैं, उनका डेटा, वेरिफिकेशन स्टेटस आदि RRT लॉगिन पर फीड करें ताकि उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सके. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि होम आईसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत लोगों को कवर किया जाए. उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित कराया जाए.
साथ ही पॉजिटिव रोगी के कांटेक्ट में रहने वाले को भी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने के उन्होंने निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने होम आईसोलेशन में रहने वाले रोगियों को निरंतर कॉल कर उनका हालचाल लेने के भी निर्देश दिए ताकि रोगी के स्वस्थ्य में गिरावट आने पर तत्काल उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सके.
सघन सर्विलांस अभियान चलाया जाए
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सघन सर्विलांस अभियान चलाया जाए और विशेषकर ILI, SAARI और कोमऑर्बिट लोगों के टेस्ट अवश्य करा लिए जाएं. यदि आवश्यकता होती है तो तत्काल उनके चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय जिससे कोविड-19 से लोगों के जीवन की रक्षा की जा सके. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय भटनागर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.