लखनऊ: होली के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 8 मार्च को सभी शराब की दुकाने बंद करने का निर्देश जारी किया है. डीएम की ओर से जारी किए गए निर्देश के तहत अब होली के मौके पर 8 मार्च को राजधानी लखनऊ की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस निर्देश के तहत शराब की दुकानों में अंग्रेजी शराब की दुकान, देसी शराब की दुकान, बीयर शॉप , भांग के ठेके, ताड़ी के ठेके सहित तमाम दुकानें शामिल है. जहां पर नशीले पदार्थ की बिक्री होती है, वह सभी दुकानें होली पर बंद रहेंगी.
होली त्यौहार के मौके पर शांति व्यवस्था को बनाए रखना लखनऊ जिला प्रशासन के लिए चुनौती होता है. ऐसे में होली के मौके पर शराब के नशे में किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश जारी किए हैं.गौरतलब है कि इससे पहले भी होली के मौके पर इस तरह के आदेश लखनऊ डीएम की ओर से जारी किए जा चुके हैं.
प्रदेश भर में बंद रहती है शराब की दुकानें: होली के मौके पर सिर्फ राजधानी लखनऊ ही नहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शराब की दुकानों के बंद रहने के निर्देश दिए जाते हैं. इस बार भी प्रदेश के 75 जिलों में सभी शराब की दुकानें होली के मौके पर बंद रहेंगी.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: होली के मौके किसी तरह की अनहोनी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रसाशन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से भीड़ भाड़ वाले इलाके पर नजर रखी जाएगी. होली के मौके पर किसी को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए थाने स्तर पर टीमें गठित की गई हैं. होली के मौके पर सड़कों पर गलत तरह से वाहन चलाने वालों को रोकने के लिए खास प्रबंध किए गए हैं. बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक तथ्य न फैलाए जाए, इसके लिए सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Holi 2023: होली के बाजार में बहार, हर ओर खरीददार