ETV Bharat / state

लखनऊ: DM ने लिया लॉकडाउन की स्थिति का जायजा - सीएम योगी आदित्यनाथ

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लॉकडाउन व्यवस्था का निरीक्षण किया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान राजधानी में साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.

DM abhishek prakash
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश.
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 2:18 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार 10 जुलाई से सोमवार 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन घोषित किया है. इसको लेकर लखनऊ का जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसके लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की है. इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कोविड-19 और साफ-सफाई व्यवस्था को देखने के लिए दौरा किया.

ईटीवी भारत से बात करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जनपद में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे शहर में साफ-सफाई का दौर भी चलेगा.

lucknow
साफ-सफाई करते कर्मचारी.

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को शहर के जुगौली, कसैला, नारायण पुरवा, फैजुल्लागंज समेत कई क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन, मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इसके साथ-साथ उन्होंने जरूरतमंद लोगों और बच्चों को मास्क भी उपलब्ध कराए.

80 टीमें कर रहीं काम
उन्होंने बताया कि शहर में शनिवार से शुरू हुए सफाई अभियान में 80 टीमें काम कर रही हैं. डीएम ने बताया कि सभी जगहों से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा अगर लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाता है तो इसके लिए जिला प्रशासन एकदम मुस्तैद है. हर हालात से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई है और आगे भी बनाई जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता.

सुबह 9 बजे से रात 8 बजे के बीच खुलेंगी दुकानें
दुकानों के खुलने का समय तय कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से रात 8 बजे के बीच ही दुकानें खोली जाएंगी. इसके तहत सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. सख्ती से इस लॉकडाउन का पालन कराया जाए.

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार 10 जुलाई से सोमवार 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन घोषित किया है. इसको लेकर लखनऊ का जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसके लिए अधिकारियों की एक टीम गठित की है. इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कोविड-19 और साफ-सफाई व्यवस्था को देखने के लिए दौरा किया.

ईटीवी भारत से बात करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जनपद में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे शहर में साफ-सफाई का दौर भी चलेगा.

lucknow
साफ-सफाई करते कर्मचारी.

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को शहर के जुगौली, कसैला, नारायण पुरवा, फैजुल्लागंज समेत कई क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन, मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इसके साथ-साथ उन्होंने जरूरतमंद लोगों और बच्चों को मास्क भी उपलब्ध कराए.

80 टीमें कर रहीं काम
उन्होंने बताया कि शहर में शनिवार से शुरू हुए सफाई अभियान में 80 टीमें काम कर रही हैं. डीएम ने बताया कि सभी जगहों से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा अगर लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाता है तो इसके लिए जिला प्रशासन एकदम मुस्तैद है. हर हालात से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई है और आगे भी बनाई जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता.

सुबह 9 बजे से रात 8 बजे के बीच खुलेंगी दुकानें
दुकानों के खुलने का समय तय कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से रात 8 बजे के बीच ही दुकानें खोली जाएंगी. इसके तहत सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. सख्ती से इस लॉकडाउन का पालन कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.