लखनऊ: राजधानी में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की तरफ से ईट राइट मेला (Lucknow Carnival) के आयोजन की तैयारी है. लखनऊ कार्निवाल 5 से 11 दिसंबर तक गोमती रिवर फ्रंट गोमतीनगर में प्रस्तावित है.
इसके लिए लखनऊ के कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक की. बैठक में ईट राइट मेला में आयोजित कार्यक्रमों वॉकाथन, आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ, मिलावटी खाद्य पदार्थ की पहचान संबंधी प्रशिक्षण, सही व स्वच्छ खानपान, योगा व एरोबिक्स के साथ खई कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए.
डीएम ने नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग समेत आयोजक विभाग खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को भरपूर सहयोग करने के लिए निर्देश दिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने संविधान दिवस के मौके पर बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सभी आमंत्रित सदस्यों को भारतीय सविंधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई.
लखनऊ कार्निवाल में इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
वॉकाथन : 5 दिसंबर को सुबह 8 से 9 बजे के बीच वॉकाथन का आयोजन किया जाएगा. यह 1090 चौराहे से शुरू होकर समतामूलक चौराहा होते हुए, लोहिया पार्क चौराहा फिर अंबेडकर चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगा. इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काऊट गाइड, सिविल डिफेंस, एनजीओ, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि व आम जनमानस शामिल होंगे. सभी प्रतिनिधियों को निःशुल्क टीशर्ट व कैप दिया जाएगा.
योगा एवं एरोबिक्स प्रशिक्षण : प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक निःशुल्क योगा एवं एरोबिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसे तंज, कहा- महंगाई पर नहीं बोलती बीजेपी
स्वास्थ्य शिविर : प्रत्येक दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व आंखों की जांच का आयोजन किया जाएगा.
कोविड-19 वैक्सिनेशन शिविर : प्रत्येक दिन निःशुल्क वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन होगा. इसके अतिरिक्त तमाम तरह की प्रतियोगिताएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम, खानपान पर परिचर्चा, हाईजीन एवं रेटिंग संबंधित कार्यशाला, बेकरी एवं कुकरी संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप